Snowfall Destinations In India: नए साल का स्वागत प्रचंड ठंड के साथ हुआ है, उम्मीद के मुताबिक तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, पारा गिरता ही जा रहा है। लेकिन फिर भी इस ठंड के बीच पर्यटकों की पहली पसंद हिल स्टेशन ही बने हुए हैं। हिल स्टेशन इसलिए क्योंकि उन्हें बर्फबारी देखनी है, हिल स्टेशन इसलिए क्योंकि उन्हें सफेद चादर से ढके पहाड़ देखने हैं। लेकिन लोग इसी स्नोफॉल की चाहत कई बार गलत फैसला कर जाते हैं और फिर हिल स्टेशन से भी मायूस ही वापस लौटते हैं। इसका कारण यह रहता है कि उन्हें स्नोफॉल देखने को ही नहीं मिलती, मिलती भी है तो उनके वहां से जाने के बाद।

स्नोफॉल की बेहतरीन जगहें- Snowfall Destinations

लेकिन मौसम विभाग के अपडेट्स को अगर ध्यान से देखा जाए तो हिंट जरूर मिल सकता है कि किस वक्त और कहां पर आपको स्नोफॉल देखने को मिलेगी। अगर पिछले कुछ सालों का पैटर्न देखें तो इतना जरूर कहा जा सकता है कि गुलमर्ग, पहलगाम, लद्दाख, औली, मुनस्यारी, धनोल्टी, अल्मोडा, शिमला, कुफरी, तवांग, लावा, लांबासिंगी और मनाली में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आइए इन्हीं जगहों का आने वाले दिनों का मौसम आपको बता देते हैं, कहां स्नोफॉल की सबसे ज्यादा संभावना है, इस बात की जानकारी भी देते हैं।

गुलमर्ग का मौसम

Accu Weather के मुताबिक इस समय गुलमर्ग में पिछले 11 घंटों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लेकिन शनिवार को बादल छाए रहने की संभावना ज्यादा है और बर्फबारी होती नहीं दिखेगी। रविवार को लेकर जरूर कहा जा रहा है कि थोड़ी स्नोफॉल देखने को मिल सकती है। इसके अलावा गुलमर्ग में आने वाले दिनों में बर्फबारी ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी। मौसम फोरकास्ट देखकर तो लगता है कि रविवार के बाद अगली बर्फबारी आपको सीधे 10 जनवरी को देखने को मिल सकती है।

ऑली-मुनस्यारी का मौसम

ऑली की बात करें तो यहां पर वैसे तो हर बार स्नोफॉल की गारंटी रहती है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान बताता है कि ठंड होने के बावजूद भी इस बार यहां आपको ज्यादा बर्फबारी नहीं दिखेगी। हैरानी की बात यह है कि 12 जनवरी तक धूप निकलने की संभावना ज्यादा है, कुछ दिन बादल रह सकते हैं, एक-काद दिन हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन स्नोफॉल की गारंटी नहीं दी जा सकती। उत्तराखंड के मुनस्यारी की बात करें तो यहां पर जरूर तगड़ी ठंड और स्नोफॉल भी देखने को मिल सकता है। मौसम अनुमान बता रहा है कि 6 जनवरी, 11 जनवरी, 12 जनवरी को स्नोफॉल की पूरी संभावना है। तापमान तो लगातार यहां माइनस में रहने वाला है।

धनॉल्टी-लद्दाख का कैसा मौसम?

वैसे हर साल धनॉल्टी में भी मौसम जबरदस्त देखने को मिलता है, पर्यटक स्नोफॉल की वजह से भी यहां जाते हैं। लेकिन इस बार अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज नहीं है। मौसम अनुमान बता रहा है कि धनॉल्टी में 17 जनवरी तक स्नोफॉल की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। कुछ दिन बादल सकते हैं और बाकी दिन सूरज का ही मजा मिलेगा। लद्दाख की बात करें तो वहां आपको कल यानी कि शनिवार और रविवार को जरूर बर्फबारी मिल सकती है, लेकिन उसके बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल जाएगा, ठंड तो रहेगी, लेकिन स्नोफॉल की चाहत अधूरी रह सकती है।

रोहतांग-सिक्किम में बर्फबारी?

हिमाचल का रोहंताग ला भी आपको बर्फबारी के मामले में निराश नहीं करने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान कहता है कि 5 जनवरी, 6 जनवरी, 10 जनवरी, 11 जनवरी को बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वैसे बर्फबारी का मजा तो सिक्किम के लाचेन में भी मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जनवरी, 12 जनवरी, 13 जनवरी को स्नोफॉल हो सकता है। लेकिन पूर्वोत्तर के इस राज्य में क्योंकि बारिश काफी अनिश्चित रहती है, ऐसे में उसका मिजाज देखकर जाना ही सही रहता है। वैसे इस समय तो जैसी ठंड चल रही है, रोज का मौसम जानना जरूरी है, तो उसके लिए यहां क्लिक करें