कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट ने सभी को हिलाकर रख दिया है। हादसे ने न केवल शहर पर बल्कि पूरे राज्य और देश में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि रामेश्वरम कैफे के अंदर ही विस्फोटक रखा हुआ था। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें ब्लास्ट के पहले और बाद का मंजर दिख रहा है।

बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में लोगों की भारी भीड़ थी। लोग खाने-पीने का लुत्फ उठा रहे थे। वेटर्स लोगों का खाना परोस रहे थे और काउंटर पर लोग ऑर्डर दे रहे थे। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और फिर अचानक सन्नाटा छा गया।

कैफे में चीख पुकार और अफरा-तफरा मच गई। इसका सीसीटीवी वीडियो देख लोग दंग रह गए हैं। इस विस्फोट के बाद से ही कैफे को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया और धमाके की वजहों की जांच की जा रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर कहा कि यह एक बम विस्फोट ही थी।

क्या बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री?

इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ब्रीफिंग में बताया है कि कैफे के अंदर एक बैग में विस्फोट रखा गया था। सीएम ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते हुए दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक कैफे में कोई भी विस्फोटक अब नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने कैफे के अंदर विस्फोटक वाला बैग रखा है, उसे सीसीटीवी फुटेज में कैश काउंटर से एक टोकन लेते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में कैशियर से भी पूछताछ की जा रही है। घायलों में से कैफे के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा उनकी चोटें गंभीर नहीं है। धमाके के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य भी इकट्ठे किए थे। पुलिस विस्फोट से पहले के घटनाक्रमों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेजेस की भी जांच कर रही है।

घटना के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइटफिल्ड पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। जब हम मौके पर पहुंचे तो कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा पड़ा था।