अनेकल के समीप पटरी पर एक बड़ा पत्थर गिरने से आज बेंगलोर-एर्नाकुलम इंटर सिटी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम पांच यात्री मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जाती है।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बज कर 15 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना हुई और 45 किमी दूर बेंगलोर सिटी, सलेम प्रखंड पर अनेकल रोड और होसुर के मध्य सात बज कर लगभग 35 मिनट पर उसके डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि एक बोल्डर पटरी पर गिरा जिससे ट्रेन टकराई। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘मैं निजी तौर पर नजर रखे हुए हूं और राज्य एवं स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हूं।’’
प्रभु ने कहा कि उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी मदद के साथ मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास हुई।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वे सभी यात्रियों को वहां से हटाएं। चिकित्सा सहायता भी वहां भेजी गई है।
घटना स्थल के लिए रवाना हुए बेंगलोर संभागीय रेलवे प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने पीटीआई को बताया ‘‘अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।’’
कर्नाटक के गृह मंत्री के जे जॉर्ज ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘कम से कम पांच से छह लोगों की मौत हुई है। बचाव और राहत अभियान जारी हैं इसलिए हताहतों की वास्तविक संख्या का पता कुछ समय बाद ही चल पाएगा।’’
प्रभु ने कहा कि जवाबदेही तय करने के लिए जांच के और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘‘कार्रवाई’’ पर नियमित नजर रख रहे हैं।
जॉर्ज ने कहा ‘‘पुलिस, चिकित्सा और रेलवे सहित सभी बचाव दल यहां हैं। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।’’
राहत एवं बचाव अभियान चरम पर हैं और कर्नाटक तथा तमिलनाडु, दोनों ही राज्यों के चिकित्सा दल घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतर कर क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों में अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को समीपवर्ती होसुर और बेंगलुरू के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
प्रभु ने बताया ‘‘मैं घटनास्थल पर जाने के लिए बेंगलोर पहुंच रहा हूं ताकि प्रभावितों की मदद कर सकूं। प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’’
मंत्री ने कहा कि वह अभियान की निजी तौर पर निगरानी करने के लिए घटना स्थल का दौरा करेंगे।
बेंगलोर सिटी रेलवे स्टेशन और घटना स्थल पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। बेंगलुरु शहर के हेल्प डेस्क नंबर 080-22371166, 080-22156553, 080-22156554, 9731666751 हैं। दुर्घटना स्थल पर बनाए गए हेल्प डेस्क का नंबर 9448090599 है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यू टी खादेर ने यहां कहा कि कर्नाटक और तमिलनाडु से चिकित्सा दल भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य प्राधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक, 50 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हुए हैं।
इस बीच, तिरुवनंतपुरम में रेलवे सूत्रों ने बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है उनमें से दो यात्री केरल जा रहे थे।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के दो डिब्बों में केरल जाने वाले 108 यात्री थे। इनमें से डी8 डिब्बे में 60 यात्री और डी9 डिब्बे में 48 यात्री ऐसे थे जो केरल जा रहे थे। यात्रियों के परिजनों को दुर्घटनास्थल तक ले जाने के लिए रेलवे ने कोच्चि से विशेष बसों का इंतजाम किया है।
मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य और चिकित्सा सहायता में समन्वय करने के लिए बिजली मंत्री अर्युआदन मोहम्मद और पालक्कड़ तथा कासरगोड जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर जाने को कहा है।