Atul Subhash Suicide Case Latest Update: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले की तहकीकात करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर गई है। इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी पत्नी निकिता की मां और भाई चुपके से घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। ठंड की वजह से निकिता की मां ने शॉल ओढ़ रखी है और उसका भाई स्वेटर पहने हुए है। कुछ ही देर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता की मां ठंड से कांपती हुई दिखाई दे रही है और उसके हाथ आपस में बंधे हुए हैं। घर पर ताला लगाने के बाद में मां-बेटे दोनों मौके से भाग निकले। गली के रास्ते भागने की उनकी हरकत कैमरों में कैद हो गई है। वह कोतवाली इलाके में खोया मंडी के पास मौजूद अपने घर से भागे। यहीं पर उनकी कपड़ों की दुकान भी है। जब उनको इस बात की भनक लगी कि पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच गई है तो उन्होंने घर से निकलना ही सही समझा।
अतुल की पत्नी और ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज
बुधवार को बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में अतुल के सुसाइड केस में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया पर बीएनएस की धारा 108 और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
अतुल और निकिता ने की थी लव मैरिज! पहले किया डेट फिर की शादी, कैसे हुई थी मुलाकात
अतुल ने कभी परिवार को अपना दर्द महसूस नहीं होने दिया- पवन कुमार
अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार ने कहा कि उनकी बहू ने उन पर कई झूठे आरोप लगाए और कहा कि सुभाष को जौनपुर से बेंगलुरु कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी। हालांकि, उनके पिता ने कहा कि अतुल ने कभी भी अपने परिवार को अपने दर्द का अहसास नहीं होने दिया और कहा कि सिस्टम फेल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘उसने हमारे खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए जिनका कोई तर्क नहीं है। सिस्टम ने हमें निराश किया। हमारे बेटे ने सिस्टम के कारण आत्महत्या कर ली। हमें अदालतों के चक्कर लगाने पड़े। अतुल हमारे साथ हो रहे तनाव के कारण परेशान था। हमें इस पछतावे के साथ जीना होगा।’
अतुल ने क्या आरोप लगाए?
एआई इंजीनियर ने अपने सुसाइड से पहले करीब 81 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया है। अतुल ने 2019 में निकिता से एक मैचमेकिंग साइट के जरिये हुई मुलाकात के बाद अपनी शादी के बारे में जानकारी शेयर की। 2020 में उनका एक बेटा हुआ, लेकिन उसके परिवार की वित्तीय मांगों ने उनके रिश्ते को खराब कर दिया। जब उसने आगे पैसे देने से मना कर दिया तो वह अपने बच्चे को लेकर 2021 में चली गई। अतुल सुभाष ने जारी वीडियो में कहा कि मुझे लगता है कि मुझे खुद को मार देना चाहिए क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे मेरे दुश्मन मजबूत हो रहे हैं। उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा। मेरे टैक्स के पैसे से यह कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और अन्य अच्छे लोगों को परेशान करेगा। अतुल सुभाष की पत्नी निकिता कौन हैं, पढ़ें पूरी खबर…