बंगाल में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले ही बम विस्फोट हो गया है। इसमें पांच लोग घायल बताए जा रहे है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ये घटना बताई जा रही है। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की भी खबर है।

जादवपुर के भांगुड ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर के चलताबेरिया में ये विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में आईएसएफ के पंचायत सदस्य सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बंगाल पुलिस ने बतााया कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है। वहीं सभी घायलों का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।