CAA NRC Protest: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पूरे देश में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर पटना के सब्जीबाग और लखनऊ तक में प्रदर्शन हो रहे हैं। महिलाएं बढ़चढ़ कर इस प्रदर्शन में भाग ले रही हैं। गुरुवार को लखनऊ में एक व्यक्ति की शादी थी। लेकिन मंडप में जाने से पहले दूल्हा सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंच गया। यहां उसने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ सेल्फी ली।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दूल्हे के आते ही कुछ महिलाओं ने उसे घेर लिया और नारेबाजी करने लगी। कुछ महिलाएं दूल्हे के साथ फोटो खिंचवाने में लग गईं। यहां पहुंचे दूल्हें ने नागरिकता कानून और एनआरसी को संविधान के खिलाफ बताया। कुछ समय बीताने के बाद दूल्हा शादी करने के लिए मंडप को रवाना हो गया।

पूरे देश में लोग अलग-अलग तरीके से नागरिकता कानून के प्रति विरोध और समर्थन जता रहे हैं। एएनआई की खबर के अनुसार कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में प्रभात कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से सीएए का समर्थन किया था। 18 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले प्रभात ने कार्ड पर छपवाया था, ‘आई सपोर्ट सीएए’। प्रभात ने कहा, “मैं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरुकता फैलाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग इस कानून की सच्चाई को समझें।”


पीटीआई की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है और वाराणसी, रायबरेली एवं आजमगढ में भी महिलाएं सडकों पर उतर आयी हैं। लखनउ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ समाज के हर वर्ग की महिलाओं का घंटाघर पर धरना जारी है।

वाराणसी से मिली खबरों के अनुसार सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर गुरूवार को महिलाओं ने बेनियाबाग मैदान पर प्रदर्शन किया। तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा और महिलाएं एवं युवाओं से मैदान खाली कराया। आजमगढ के मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला हैदराबाद के कपूरा शाह दीवान की बाग में महिलाओं ने बुधवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

रायबरेली में टाउनहाल में बडी संख्या में महिलाएं और बच्चे बुधवार को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की । वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह के बावजूद महिलाओं ने प्रदर्शन जारी रखा।