मध्य प्रदेश के एक मंदिर में गोवंश के शव का टुकड़ा मिलने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिले की लोकल प्रशासन उनके घरों के अवैध हिस्से को गिरा दिया है। मामले को देखते हुए जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से सीएम ने शांति की अपील भी की है।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में स्थित मंदिर परिसर में गोवंश के शव का टुकड़ा पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों और मंदिर में रहने वाले पुजारियों के द्वारा विरोध किए जाने पर मामला तनावपूर्ण होता दिखने लगा। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई। रतलाम जिले के एसपी राकेश खाका ने बताया कि यह घटना 13-14 जून के मध्य रात्रि की है। रात के 2.41 बजे दो बाइक सवारों ने मंदिर परिसर में गोवंश के शव का टुकड़ा फेंक दिया।
एसपी ने बताया कि इस वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है। इसके अलावा भी कोई आरोपी इस शामिल होगा इसपर भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज सिंह ने बताया कि दो बाइक सवारों ने मंदिर परिसर में गाय का मांस फेंका। जिसके बाद उन दोनों को पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने से संबंधित आईपीसी धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले की सौहार्द स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी जिसके समय रहते ही रोक दिया गया।
वहीं इस मामले पर मंदिर के पुजारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह के 3 बजे गोवंश के शव का टुकड़ा देख उन्होंने शोर मचाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उस उस अंग को हटाया। जबकि वहां के स्थानीय काजी हफीज भुरू ने लोगों से शांति की अपील की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान न देने का आह्रान भी किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है। वहीं इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।