राजधानी दिल्ली स्थित केरल भवन की कैंटीन में गौमांस परोसे जाने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस की रेड मारे जाने को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। केरल के सीएम ओमन चांडी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह केरल भवन कोई होटल नहीं है, पुलिस को थोड़ा संयम से काम करने की जरूरत है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली पुलिस बीजेपी सेना की तरह काम कर रही है।” वहीं, पुलिस की कार्रवाई से भड़के केरल के सांसदों मंगलवार शाम को विरोध प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हिंदू सेना ने केरल भवन की कैंटीन में गौमांस परोसे जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी। फोन पर शिकायत मिलते ही 20 पुलिसवाले केरल भवन की कैंटीन पहुंचे। अफसरों ने कैंटीन में जाकर लोगों से पूछताछ की। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम 4.30 बजे केरल भवन की कैंटीन में बीफ परोसे जाने की कॉल पीसीआर पर आई थी। इसकी शिकायत हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता ने की थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत केरल भवन पहुंच गई।