पिछले सप्‍ताह भाजपा सांसद और बीसीसीआर्इ अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में नियुक्ति दी गई। इसके कुछ देर बाद वे संसद परिसर में सेना की यूनिफॉर्म में नजर आए। उनकी एक फोटो भी सामने आई थी। हालांकि उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई। बाद में ठाकुर अपने पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में भी सेना की वर्दी पहनकर शामिल हुए। इस पर एक व्‍यक्ति ने टेरिटोरियल आर्मी की रूल बुक का हवाला देते हुए कहा कि ठाकुर को एक राजनीतिक कार्यक्रम में यह वर्दी पहनकर नहीं जाना चाहिए था।

कई लोग ठाकुर के सपोर्ट में भी उतरे। उनका कहना था कि टेरिटोरियल आर्मी के नियम व्‍यक्ति को राजनीति में रहने की अनुमति देते हैं। साथ ही जिस कार्यक्रम में वे शामिल हुए वह आधिकारिक था। बताया जाता है कि इस मामले की शिकायत सेना मुख्‍यालय में नहीं की गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर 29 जुलाई को प्रादेशिक सेना में शामिल हुए थे। इस मौके पर ठाकुर ने कहा था कि वे राष्ट्र की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। थल सेना सेना प्रमुख दलबीर सुहाग भी ठाकुर के प्रादेशिक सेना में शामिल होने के समय मौजूद थे।

अनुराग ठाकुर के नाम बीसीसीआई का सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड भी है। ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद हैं और भाजपा युवा मोर्चे के अध्‍यक्ष भी हैं।

तस्‍वीरों में देखिए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर किस तरह हुए प्रादेशिक सेना में शामिल

Anurag Thakur, Territorial Army, BCCI Anurag Thakur, BCCI, Anurag Thakur news, Anurag Thakur photos, jansatta
अनुराग ठाकुर के नाम बीसीसीआई का सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड भी है।