Barwala (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बरवाला सीट की बात करें, तो यहां पर कांग्रेस के राम निवास घोरेला और बीजेपी के रणबीर गंगावा के बीच कड़ी टक्कर हुई है। जिसमें इस सीट में भारी मतों के साथ बीजेपी के रणबीर गंगवा जीत चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के राम निवास घोरेला को 26942 वोटों से हराया। बता दें कि इस सीट पर एक तरफ बीजेपी ने रणबीर गंगवा को टिकट देने का काम किया है, तो वही कांग्रेस ने राम निवास घोरेला को मौका दिया है। अब थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि इस सीट पर जनता ने किस पर भरोसा जताया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

इस सीट पर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के जोगीराम सेहाग ने बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया को 3908 वोटो से हरा दिया था। वैसे 2019 के विधानसभा चुनाव के परिणाम कई लोगों को इसलिए भी हैरान करते हैं क्योंकि बरवाला एक ऐसी सीट रही है जहां पर 1977 के बाद से पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों का भी इस सीट पर खाता खुला है।

पार्टीनेतावोट
बीजेपीरणबीर गंगवा66843
कांग्रेससुरेंद्र पुराम निवास घोरेला39901
AAPछत्तर पाल सिंह2543

बरवाला सीट को लेकर एक इतिहास भी चला आ रहा है यहां पर पार्टियां अपने जीते हुए विधायक को भी दोबारा चुनावी मैदान में नहीं उतरती हैं। ऐसा भी देखा गया है कि जो विधायक एक बार बरवाला से जीत जाता है, दोबारा उसकी जीत उस सीट से नहीं हो पाती। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो वेद नारंग है जिन्होंने 2014 का विधानसभा चुनाव आईएनएलडी की टिकट पर जीता था, लेकिन 2019 के चुनाव आते आते उनके टिकट को ही काट दिया गया।

बरवाला सीट को लेकर यह भी कहा जाता है कि तीन चुनाव के दौरान यह सीट एससी समाज के लिए आरक्षित थी, यानी की 1967, 1968 और 1972 में जो विधानसभा चुनाव हुए थे, तब बरवाला एक आरक्षित सीट थी। लेकिन जब इसे आरक्षित सीट से हटा दिया गया, उसके बाद से यहां पर जातीय समीकरण के अलग ही मायने देखने को मिले हैं। बरवाला एक ऐसी सीट है जहां पर छह बार किसी जाट नेता ने जीत दर्ज की है तो दो बार पिछड़े समाज के नेताओं को भी जीतने का मौका मिला है और एक बार पंजाबी समुदाय से आए प्रत्याशी ने भी जीत का परचम लहराया है। बड़ी बात यह है कि बरवाला सीट पर अभी तक एक बार भी भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज नहीं कर पाई है, उसका सियासी वनवास अभी तक कायम है।