West Bengal Stampede News: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार देर साम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रेन पकड़ने की होड़ में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आने के चलते 10 से 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इस दर्दनाक घटना के चलते पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि घायलों को बर्धमान के ही मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस हादसे को लेकर यात्रियों ने ने बताया कि यह हादसा तब हुआ था जब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4,6 और 7 पर लगभग एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी हो गईं। इसके चलते ही ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों में होड़ लग गई। यह एक बड़े हादसे की वजह बन गया।

आज की बड़ी खबरें

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल

जानकारी के मुताबिक, बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ के कारण करीब 7 यात्री घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए रेल डॉक्टर से प्राथमिक इलाज कराया गया। इसके बाद घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: ‘वो रात साढ़े 12 बजे बाहर कैसे थी?’, छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में ममता बनर्जी का अजीबो-गरीब बयान

भारी भीड़ के चलते मची भगदड़

इस मामले में रेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि किसी भी तरीके की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। यात्रियों को हल्की चोटें आईं। बता दें कि बर्धमान रेलवे स्टेशन में पुल पर चढ़ने और उतरने का एकमात्र रास्ता है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पुल नंबर 4 के प्लेटफार्म पर जाम था। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें: मुसलमानों की दाढ़ी काटी, टोपियां फेंकी… आज आप तालिबान के सामने हाथ जोड़कर…’, BJP पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती

रेलवे ने हादसे पर क्या कहा?

रेलवे स्टेशन में हुए हादसे पर रेलवे ने कहा कि आज शाम बर्धमान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या 4 की ओर सामान्य गति से जा रही एक महिला फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर संतुलन खोकर गिर गई। फुटओवर ब्रिज पर महिला के गिरने के बाद, उसका भार फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी पड़ा और वे भी संतुलन खोकर नीचे गिर गए।

रेलवे ने कहा कि प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उनकी देखभाल की। ​​रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: ‘कल को ताजमहल और लाल किले पर भी कर देंगे वक्फ संपत्ति का दावा’, जानें हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा