India Pakistan Drone Conflict: नापाक हरकतें करने में जुटा पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में ड्रोन भेजकर हमले कर रहा है। शुक्रवार रात को भी पाकिस्तान ने ऐसी ही कोशिश की और भारत की उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर स्थित कई शहरों में हमले किए। पाकिस्तान की ओर से यह ड्रोन हमले भारत के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए थे।

पाकिस्तान की ओर से भेजा गया एक ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके में गिरा जिसमें एक परिवार के कुछ लोग घायल हो गए।

भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन जगहों में श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू , फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुआर बेट और लाखी नाला आदि शामिल हैं। सेना ने कहा था कि ये ड्रोन नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए खतरा थे।

LIVE: भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम

काउंटर-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही सेना

सेना ने कहा कि वह पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है और सभी हवाई खतरों को ट्रैक किया जा रहा है। सेना के मुताबिक, काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ड्रोन हमलों से निपटा जा रहा है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन और मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है।

पंजाब में फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट और होशियारपुर जैसे बॉर्डर वाले जिलों में कई ड्रोन देखे गए और विस्फोट होने की भी खबरें आई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य सरकार के मंत्रियों को बॉर्डर वाले जिलों में रुकने के निर्देश दिए थे।

LIVE: BSF ने आतंकवादी लॉन्च पैड को किया तबाह; आम लोगों को निशाना बना रहा पाकिस्तान

लोगों को इस बात की सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर ही रहें और सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। सेना ने कहा है कि किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बनाए रखें।

कश्मीर में कई जगहों पर हुए विस्फोट

पंजाब के अलावा कश्मीर में कई जगहों पर विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पठानकोट, उधमपुर में बम धमाके हुए हैं। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपुरा एयरबेस के पास भी बम धमाका हुआ है। बारामूला में भी कई जगहों पर विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है और इस इलाके में भारत के कई अहम मिलिट्री ठिकाने हैं। लगातार हुए इन विस्फोटों से इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हमलों का भारत ने दिया जोरदार जवाब, पठानकोट और उधमपुर में विस्फोट