बांग्लादेश की जेलों से कई आतंकवादी भाग गए हैं। ऐसी खबर है यह आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं, इस वजह से बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है। समझने वाली बात यह है कि भारत और बांग्लादेश हजारों किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। इस वजह से ही पूर्वोत्तर भारत में घुसपैठ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। अब जब बांग्लादेश में हालात खराब हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि बड़े स्तर पर लोग पलायन कर सकते हैं।

सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

अब लोगों का पलायन तो एक बार के लिए काबू में किया जा सकता है, लेकिन अगर आतंकी भी घुसपैठ करने लगे तो भारत के लिए स्थिति चिंताजनक बन जाएगी। इसी वजह से सीमा पर सक्रियता बढ़ चुकी है, बीएसएफ को हाई अलर्ट किया गया है। समझने वाली बात यह है कि कुछ लोगों ने तो अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिश की भी थी, उसी वजह से बीएसए को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी थी।

भारत में कपड़ों की शॉपिंग करने गईं शेख हसीना

क्यों भड़की है हिंसा?

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का कारण आरक्षण है। असल में 1971 के संघर्ष के दौरान जिन जवानों ने अपनी जान दी थी, उनके परिवार वालों को नौकरी में आरक्षण देने की बात हुई थी। बांग्लादेश का युवा इसी बात से नाराज हुआ और उसने सड़कों पर उतरने का फैसला किया। माना तो यह भी जा रहा है कि यह आंदोलन कहने को छात्रों ने शुरू किया, लेकिन अब इसे जमाती ए इस्लाम और दूसरे कट्टरपंथी संगठनों ने टेकओवर कर लिया है। इसी वजह से उपद्रव ज्यादा बढ़ा है।

अंतरिम सरकार को लेकर क्या खबर?

अभी के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पहले से ही ऐसी चर्चा चल रही थी, अब इस पर मुहर भी लग चुकी है। आज गुरुवार को ही अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण भी होने जा रहा है, कई पार्टियां साथ में आई हैं और सेना की मदद से पूरी प्रक्रिया होने जा रही है।