बांग्लादेश में स्थिति अभी भी पटरी पर नहीं लौटी है। भारत के पड़ोसी मुल्क से बड़ी संख्या में लोग किसी भी तरह सीमा पार कर अपनी जान बचाना चाहते हैं। अब मेघालय पुलिस ने सीमा के पास बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी के एक नेता की सड़ी हुई लाश बरामद की है।

अधिकारियों के अनुसार, यह लाश अवामी लीग के नेता इसहाक अली खान पन्ना है। इसे बांग्लादेश की सीमा से लगे जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के एक बागान से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसहाक अली खान पन्ना की लाश इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय इलाके में 26 अगस्त को बरामद की गई।

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी गिरी प्रसाद पन्ना ने बताया कि इसहाक अली खान पन्ना को उनके पासपोर्ट से पहचाना जा सका। उनकी डेड बॉडी को आगे की पहचान के लिए खलीहरियात सिविल अस्पताल भेजा गया है।

Bangladesh News: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, मुझे मत मारो’, नहीं पसीजा दरिंदे का दिल, चाकू से गोद कर ले ली जान

सूत्रों ने बताया कि वह बांग्लादेश छात्र लीग के पूर्व सेक्रेटरी रहे हैं और बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में उनकी गिनती आवामी लीग के प्रमुख नेताओं में होती थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि वो पांच अगस्त को शेख हसीना के भागने के बाद से अंडर ग्राउंड थे।

प्रारंभिक खबरों में आशंका जताई गई है कि इसहाक अली खान पन्ना की मौत की इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस करते समय कार्डियक अरेस्ट हो सकती है। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी विरोधाभासी खबरें हैं कि वो शायद बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के साथ गोलीबारी की घटना की घटना में लिप्त रहे हों।