Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति हर दिन के साथ और ज्यादा खराब होती जा रही है। भारत की लाख चेतावनियों के बावजूद भी ना बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकी रही है और ना ही उन पर हो रहे हमले में कोई कमी देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बांग्लादेश के विरोध में आवाज बुलंद की गई है।

इस समय सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो चुके हैं, उन वीडियो में बांग्लादेश की एक मशहूर साड़ी को जलाया जा रहा है। तर्क दिया गया है कि अब बांग्लादेश के सभी सामानों का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज करवाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश में जामदानी साड़ियों को काफी लोकप्रिय माना जाता है। बड़ी मात्रा में वह साड़ियां भारत भी आती हैं और खास तौर पर पश्चिम बंगाल और दूसरे पूर्वोत्तर के राज्यों में उनका काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन अब जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, ऐसे में कोलकाता में बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति द्वारा बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार की अपील कर दी गई है।

अब समझने वाली बात यह है अगर भारत की तरफ से बांग्लादेश के सामानों को बहिष्कार करने की बात हो रही है तो पलटवार करते हुए बांग्लादेश भी इसी दिशा में आगे बढ़ने की बात कर रहा है। असल में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रहुल कबीर रिजवी ने ढाका में अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाने का काम किया, तर्क दिया गया भारत के सभी प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करना है।

अब बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले से भारत सरकार काफी चिंतित है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुछ दिनों के लिए बांग्लादेश दौरे पर भी जाने वाले हैं। भारत सरकार ने इस केस में पूरे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखी है। बांग्लादेश की और खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें