Bangalore News Today : कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार (29 जुलाई, 2019) रात से लापता हैं। पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा, ‘उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।’ उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। मैंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, ‘तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी।’
कांग्रेस विधायक यू.टी. खादर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि पुलिस ‘सभी पक्षों’ पर गौर कर रही है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एस.एम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।


सितंबर 2017 में सिद्धार्थ के दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। सिद्धार्थ की गिनती देश के सबसे ज्यादा कॉफी बीन की सप्लाई करने वाले लोगों में की जाती है। लापता वीजी सिद्धार्थ की कथित तौर पर एक चिट्ठी बरामद हुई है जिसमें लिखा गया है कि आयकर के पूर्व महानिदेशक द्वारा उत्पीड़न किए टैक्स के संबंध में उनका काफी उत्पीड़न किया गया।
सीसीडी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक बैंग्लुरू में हो रही है। गौरतलब है कि सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ कल से लापता हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्ण से उनके आवास पर मुलाकात की। सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ एसएम कृष्ण के दामाद है। सिद्धार्थ कल से लापता हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने वीजी सिद्धार्थ के लापता होने पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने कहा कि कैफे कॉफी डे के संस्थापक ने कई ग्रामीणों को नई जिंदगी दी। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। वो युवाओं के आदर्श हैं। पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'सात महीना पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने आयकर विभाग की रेड के बताया था मगर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। मगर मैंने मीडिया में वायरल हुआ उनका लेटर देखा है यह चौंकाने वाला है।'
कैफे कॉफी डे भारत की सबसे बड़ी कॉफी चेन है और अब ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक और मलेशिया में भी कंपनी के आउटलेट हैं। वीजी सिद्धार्थ के पास रिटेल कॉफी आउटलेट होने के साथ ही बड़ी मात्रा में देश में कॉफी फार्म का मालिकाना हक भी है। कैफे कॉफी डे ग्रुप के पास देश के पश्चिमी हिस्से में हजारों एकड़ के कॉफी फार्म हैं।
सिद्धार्थ के लापता होने के मामले में उनके ड्राइवर बसवराज पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार शाम सिद्धार्थ उसके साथ सकलेशपुर गए थे। यहां से उनका प्लान मंगलवार सुबह मंगलुरु जाने का था, जो उन्होंने बाद में बदल दिया। ड्राइवर ने शिकायत में बताया कि मंगलुरु जाते वक्त सिद्धार्थ ने केरल हाइवे पर 3-4 किलोमीटर चलने के बाद नेत्रवती नदी के पुल पर कार रुकवा ली।
कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के सोमवार रात से लापता होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को सिद्धार्थ का उन्हें फोन आया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता से मुलाकात के लिए कहा था। सिद्धार्थ के लापता होेन के बाद शिवकुमार पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के आवास पर भी पहुंचे।
दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास सिद्धार्थ कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। उन्होंने ड्राइवर से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
दक्षिणी कर्नाटक के आंतरिक शहरों में ज्यादातर स्थानों पर मानसून की नाराजगी रहेगी। यहां मौसम शुष्क बना रहेगा और उत्तरी तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होगी। जबकि तेलंगाना और इससे सटे कर्नाटक में मध्य बारिश होने की उम्मीद है। केरल के शहरों के फिलहाल हल्की बारिश होने के आसार है।
जानना चाहिए सितंबर 2017 में सिद्धार्थ के दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। सिद्धार्थ की गिनती देश के सबसे ज्यादा कॉफी बीन की सप्लाई करने वाले लोगों में की जाती है। एक वेबसाइट के मुताबिक उनका परिवार करीब 130 सालों से ज्यादा समय से कॉफी के बिजनेस में हैं।
मैंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि उनकी तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। नाव और स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में तलाशी की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह जांचा जा रहा है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की थी, उनसे संपर्क किया जा रहा है।