उत्तर प्रदेश के बलिया के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ के दोबारा मॉरीशस का प्रधानमंत्री बनने पर बलिया जिले में खुशी की लहर है। इस पर रसड़ा के उप जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन उनके मूल गांव को लेकर अभी खोजबीन चल रही है। बता दें कि उनके जिले के रसड़ा क्षेत्र के निवासी होने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ लोगों ने सोशल मीडिया में बधाई भी देना शुरु कर दिया है।

परिवार वालों का दावा, नए प्रधानमंत्री उनके परिवार से: मामले में बयान देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि रसड़ा क्षेत्र के चार व्यक्तियों ने दावा किया है कि मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री जगन्नाथ उनके परिवार से हैं। जैन ने यह भी बताया कि जगन्नाथ के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बलिया जिले में और खासकर रसड़ा क्षेत्र के लोग बेहद प्रसन्न हैं।

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सोशल मीडिया में लगा बधाईयों का तांताः रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया जिले को प्रविंद कुमार जगन्नाथ पर गर्व है। वहीं बलिया में अपने इलाके के बेटे के प्रधानमंत्री बनने पर सोशल मीडिया में बधाई देने की होड़ मची हुई है। मामले में सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को जगन्नाथ के परिवार की तत्काल खोज करनी चाहिए।

कौन हैं प्रविंद कुमार जगन्नाथः बता दें प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं। आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जितने के बाद जगन्नाथ एक बार फिर से मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। इनकी पार्टी मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट (एमएसएम) पार्टी को आधे से ज्यादा सीटों पर बहुमत मिली थी। बता दें कि इन्होंने यह पद 2017 में संभाला जब इनके पिता ने यह पद छोड़ा था।