Balasaheb Thackeray Death Anniversary Shiv Sena Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद में जुटी शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर राज्य में सीएम पद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे के लिए कुछ भी करेंगे, सरकार जरूर बनेगी। संजय राउत ने आगे कहा, “उद्धव जी ने बालासाहेब से जो वादा किया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा…आप जल्द देखेंगे कि महाराष्ट्र में सीएम शिवसेना का ही होगा।” बता दें कि राउत रविवार को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि (Balasaheb Thackeray Death Anniversary) पर मुंबई के शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।
बालासाहेब को किया नमन: शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर रविवार को पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं समेत कई दलों के लोगों ने शिवाजी पार्क में पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि के साथ पहुंचे थे। इसके बाद संजय राउत और अरविंद सावंत ने भी बालासाहेब को नमन किया। इस दौरान संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सीएम शिवसेना का होगा। कांग्रेस-एनसीपी से बात जारी है।
Mumbai: Shiv Sena leaders Sanjay Raut and Arvind Sawant pay tribute to #BalasahebThackeray on his death anniversary today. #Maharashtra pic.twitter.com/2gZm9GZIXk
— ANI (@ANI) November 17, 2019
बीजेपी से अलग: गौरतलब है कि सीएम पद सहमति नहीं बनने के कारण शिवसेना-बीजेपी में अलगाव हो गया और दोनों के बीच 30 साल पुराना गठबंधन टूट गया। फिलहाल सरकार बनाने के लिए शिवसेना अभी एनसीपी और कांग्रेस के साथ बात कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मसौदा लगभग तैयार हो चुका है।
बालासाहेब पर शरद पवार का ट्वीट: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट में लिखा- बालासाहेब द्वारा उठाए गए कदमों से मराठी मानुष जो गर्व से क्षेत्रीय अस्मिता पर घमंड करता था। राजनीति, बयानबाजी के अलावा जिसने समाजवाद को प्राथमिकता दी। उन्हीं अनुयायियों को जन्मदिन पर बधाई। इसके अलावा नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस ने भी बालासाहेब को नमन किया।