Pastor Bajinder Singh: पंजाब के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्हें यौन उत्पीड़न में दोषी पाए जाने के बाद आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। बजिंदर सिंह पर साल 2018 में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिस पर लंबी सुनवाई और ट्रायल के कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च को दोषी करार दिया था।
मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले बजिंदर सिंह जालंधर में चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम का संस्थापक है। वे खुद को यीशु मसीह का दूत बताते हैं और चमत्कारिक ईलाज का दावा करते हैं। बता दें कि पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे मारपीट करते नजर आ रहे थे।
बजिंदर सिंह पर महिला ने लगाए थे आरोप
बजिंदर पर आरोप है कि वह विदेश में बसाने के बहाने महिला को अपने घर ले गया, उसके साथ गलत हरकत की और वीडियो भी बनाया। महिला ने आरोप लगाया है कि बजिंदर ने उसे धमकी दी थी, कि अगर उसने विरोध किया, तो उसका गलत हरकत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर में लोको पायलट समेत 3 की मौत
कोर्ट के फैसले पर क्या बोली पीड़िता
वहीं पीड़िता ने सजा पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि ये केस 7 साल से दबा हुआ था, मगर उनके वकीलों, पुलिस और कोर्ट ने इसमें जान डाल दी। बता दें कि मोहाली कोर्ट ने बजिंदर सिंह के खिलाफ यह सजा का फैसला ऐसे समय पर दिया है, जब बजिंदर सिंह एक और यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला से मारपीट के मामलों में फंसा हुआ है।
गौरतलब है कि पादरी बजिंदर पर 28 फरवरी को एक और महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पंजाब की कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की शिकायत पर उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।