Bahadurgarh (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना खत्म हो गई है। 17 राउंड चले वोटों की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून को विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 72812 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रजिंदर सिंह जून 28955 वोट और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कौशिक 31192 वोट मिले।
इस सीट से कांग्रेस ने राजिंदर सिंह जून को उम्मीदवार बनाया था, वहीं बीजेपी ने दिनेश कौशिक को मैदान में उतारा था। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप चिकारा थे और जेजेपी और आसपा के उम्मीदवार बलवान सिंह थे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था और नतीजे आज (8 अक्टूबर) को सामने आ रहे हैं। इस खबर में हम आपको इस सीट से जुड़ी तमाम अपडेट देंगे।
बहादुरगढ़ विधानसभा के बारे में
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार राजिंदर सिंह जून जीते और विधायक बने थे, कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें ही मौका दिया है। तब उन्हें कुल 55825 वोट मिले थे जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कौशिक कुल 40334 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 15491 वोटों से हार गए थे।
बहादुरगढ़ विधानसभा पर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कौशिक जीते और विधायक बने थे। उन्हें कुल 38341 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजिंदर सिंह जून कुल 33459 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 4882 वोटों से हार गए थे।
एक बार फिर इन दोनों नेताओं के बीच ही मुकाबला है। इस बार आम आदमी पार्टी और जेजेपी के आने से भी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।