भारतीय खुफिया एजेंसियां अरब क्रांति से जुड़े रहे एक कार्यकर्ता से उन भारतीय की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही हैं, जिन्होंने उनसे इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की थी। अधिकारियों का कहना है कि भारतीय कार्यकर्ता का नाम इलियाद अल बगदादी और इस्लामिक स्टेट चीफ अबु बक्र अल बगदादी के नाम में कंफ्यूज हो रहे हैं। इलियाद का दावा है कि कुछ भारतीय लोग उन्हें मेल करके आंतकी संगठन के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं और ‘खलिफा’ तक पहुंचने का तरीका जानना चाहते हैं। यूएई नागरिक इलियाद नॉर्वे में रहते हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि वे ऐसे लोगों की भारतीय अधिकारियों से कैसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
इलियाद ने ट्वीट किया, ‘अगर मुझे भारत बेस्ट अकाउंट से ईमेल मिलता है और उमसें पूछा जाता है कि आईएसआईएस कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। तो इस मामले की रिपोर्ट भारत में किस करनी चाहिए।’
Regardless, if I want to report an Indian person who emails me because they want to “join ISIS”, where do I do that? @taufiq_wan
— Iyad El-Baghdadi (@iyad_elbaghdadi) June 21, 2016
Already contacted the email host and reported. I want to know the security agency to report to as well, just in case. @taufiq_wan
— Iyad El-Baghdadi (@iyad_elbaghdadi) June 21, 2016
एक अन्य ट्वीट में इलियाद ने लिखा कि उसने इस मामले की जानकारी ईमेल होस्ट को पहले ही दे दी, लेकिन अभी तक भारतीय अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ईमेल होस्ट को मामले की जानकारी दे दी गई है। मैं उन सुरक्षा एजेंसियों के बारे में जानना चाहता है, जिन्हें इस मामले की रिपोर्ट की जा सके।’
Read Also: इस्लामिक स्टेट ने बच्चों के लिए लॉन्च किया मोबाइल ऐप, सिखाएगा जिहाद
हालांकि, इलियाद ने उन लोगों की पहचान और मेल की सामग्री जाहिर नहीं की है। खुफिया एजेंसियं इलियाद से संपर्क बनाकर जानकारी लेने की कोशिश कर रही हैं। एक सीनियर खुफिया अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने इस मामले का संज्ञान लिया है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने और उसे पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई पुलिस के टि्वटर हेंडल ने भी इलियाद के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया मामले को हमारी जानकारी में लाने के लिए हम लोग इस मामले को देखेंगे।’
बगदादी के ट्वीट्स का प्रिंट स्क्रीन
Read Also: यजीदी किशोरी ने बयां की दर्द भरी दास्तां, कहा- भारतीय मूल के ISIS आतंकी ने बना रखा था Sex Slave
खुफिया सूत्रों का कहना है कि ऐसा ही मैसेज इलियाद की ओर से एक महीने पहले भी भेजा गया था। एजेंसियों ने उनसे संपर्क किया और जानकारी ली। लेकिन किसी संदिग्ध तक नहीं पहुंच पाईं। हमने पहले भी उससे बात की है। उस वक्त उनके साथ कुछ भाषा का ईश्यू था। उन्होंने उस वक्त उन मैसेज की डिटेल दी थी जिनमें कथित भारतीयों द्वारा इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की गई थी। लेकिन कुछ पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई।