Baba Siddiqui Attack: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के बांद्रा इलाके में एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें तीन गोलियां लगी थीं। उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते वक्त खेरवाड़ी सिग्नल के पास तीन गोलियां मारी गई थीं। जैसे ही इस यह खबर पुलिस को मिली, तो तुरंत ही पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि दो लोगों को पकड़ा है।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का बयान, अजित पवार ने रद्द किए सारे प्रोग्राम
लीलावती अस्पताल ने की मौत की पुष्टि
दरअसल, पहले खबर आई थी कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान उन्हें 2-3 गोली लगी थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही न्यूज एजेंसी ANI ने लीलावती अस्पताल के हवाले से यह पुष्टि की इलाज के दौरान एनसीपी नेता की मौत हो गई है।
ऑफिस से निकलकर फोड़ रहे थे पटाखे
रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी करीब सवा 9 बजे ऑफिस से निकले थे, और फायरिंग के दौरान वे पटाखे भी फोड़ रहे थे। इस दौरान ही एक कार से आए तीन लोगों ने उन पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि तीनों ही बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, एक गोली बाबा सिद्दीकी के सहयोगी के पैर पर भी लगी, दूसरी गोली बाबा सिद्दीकी तो लोग उन्हें लेकर लीलावती अस्पताल भागे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे देंवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देंवेंद्र फडणवीस सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं। दूसरी ओर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है। सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए। यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अजित पवार ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
बाबा सिद्दीकी मौत की खबर ने महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड दोनों को ही हिलाकर रख दिया है क्योंकि वे काफी पॉपुलर शख्सियत थे। एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए है और वे वापस मुंबई लौट रहे हैं।
कांग्रेस ने घटना पर जताया दुख
इस घटना को लेकर मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा कि बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है। लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
कौन हैं बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी के बारे में बात करें तो उनका का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे छात्र जीवन में ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए थे। बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बाबा 2 बार म्युनसिपल कॉरपोरेटर के तौर पर काम किया। इसके बाद बाबा 3 बार कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा में एमएलए भी रह चुके थे। बाबा को मुंबई में जन नेता के तौर पर जाना जाता है। इसी साल बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ डिप्टी सीएम अजित पवार गुट की एनसीपी का दामन थाम लिया था।