Baba Siddique killing Mumbai: मुंबई के बड़े नेता और फिल्म जगत में भी दखल रखने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या में पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। मुंबई पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि उसे बाबा सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर Snapchat के ऐप पर मिली हैं। यह ऐप बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों के फोन में इंस्टॉल था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल भी बेहद गर्म है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है और बाबा सिद्दीकी की हत्या को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया है। बाबा सिद्दीकी की कुछ दिन पहले ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मुंबई में हत्या कर दी गई थी। वह एनसीपी के बड़े नेता थे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे थे।

Baba Siddique Murder Case: NCP नेता हत्याकांड में सामने आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम, इस तरह अनमोल तक पहुंची पुलिस

मुंबई पुलिस को जांच में पता चला है कि हत्या के तीनों आरोपियों के फोन से अधिकांश जानकारी को डिलीट कर दिया गया है लेकिन पुलिस ने तकनीक की मदद लेकर डिलीट किए हुए अधिकतर कॉटेंट को वापस हासिल कर लिया है।

मुंबई पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भी Snapchat के जरिए हत्या के आरोपियों के साथ कोई बातचीत की थी। एक पुलिस अफसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हत्या का एक आरोपी इंस्टाग्राम के मैसेंजर पर भी बात कर रहा था।

क्रिमिनल गैंग क्यों करते हैं Snapchat का इस्तेमाल?

Snapchat एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे मैसेज और फोटो को शेयर करने के लिए यूज किया जाता है। इन्हें ‘स्नैप’ कहा जाता है। ये ‘स्नैप’ सीमित वक्त के लिए ही रहते हैं और जिन्हें इन ‘स्नैप’ को भेजा जाता है, वे कुछ देर बाद इनका कोई इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह ऐप खासकर युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय है।

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि बिश्नोई गैंग Snapchat का इस्तेमाल इसलिए करता है क्योंकि उनके द्वारा किसी को भेजे गए मैसेज और फोटो कुछ समय बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं और इससे उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती कि उनके द्वारा भेजे गए मैसेज या फोटो के जरिये वे फंस सकते हैं। इससे अपराधियों को सुरक्षा का अहसास होता है।

इस वजह से पुलिस के लिए इन मैसेज तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, भले ही वह फोन को जब्त भी कर ले। हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक शूटर ने कुछ तस्वीरें सेव कर रखी थीं जिस वजह से पुलिस उन्हें रिकवर कर सकी।

‘वो कल सिर भी काटेंगे’ पाकिस्तानी शख्स ने सलमान खान को दी लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने की सलाह, बोला- वो आपको सेफ रास्ता दे रहे हैं…

यही वजह है कि Snapchat आपराधिक गैंग के सदस्यों के लिए ज्यादा सुविधानजक है। इससे पहले गैंगस्टर पुलिस से बचने के लिए Telegram और Signal का उपयोग करते थे। पुलिस अफसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स से जानकारी मांगने की प्रक्रिया लंबी होती है क्योंकि ये अमेरिका से कामकाज करते हैं।

पुलिस से कैसे बच जाते हैं गैंगस्टर?

पिछले कुछ सालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिये अपराधों की ज़िम्मेदारी लेता था। लेकिन इस बार इस गैंग के एक अपराधी शुभम लोंकार ने Facebook पर एक पोस्ट की, उसका स्क्रीनशॉट लिया और फिर उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी।

इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर किया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि पुलिस ओरिजनल पोस्ट के IP एड्रेस तक न पहुंच सके। एक पुलिस अफसर ने कहा, “गैंग तकनीकी रूप से काफी तेज है और खुद को लगातार अपडेट कर रहा है। उन्होंने पहले भी VPN का उपयोग किया है ताकि पुलिस से बचा जा सके।”

सलमान को मांगनी चाहिए माफी: देवेंद्र बिश्नोई

कुछ दिन पहले बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा था कि अभिनेता सलमान खान को उनके समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे उनके समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं और लॉरेंस बिश्नोई भी इससे आहत हैं।

देवेंद्र बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान को प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बताना होगा कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है।