योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अगले साल अपने विस्‍तार पर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ई कॉमर्स और निर्यात पर ज्‍यादा फोकस करेगी। हरिद्वार की यह कंपनी साउथ इंडिया में अपने प्‍लांट लगाएगी। कंपनी दक्षिण भारत के शहरों में बन रहे फूड पार्क का हिस्‍सा बनने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि पतंजलि के पूरे देश में 15 हजार से ज्‍यादा स्‍टोर हैं। कंपनी डेयरी, झटपट बनने वाली खाने की चीजों, नैचुरल कॉस्‍मेटिक्‍स, हेल्‍थ सप्‍लीमेंट्स, हेल्‍थ सप्‍लीमेंट्स के बाजार में दखल रखती है। अब कंपनी दूसरे सेगमेंट में थ हाथ आजमाने जा रही है। पिछले वित्‍त वर्ष में पंत‍जलि का सेल्‍स टर्नओवर 2000 करोड़ रुपए था। कंपनी को उम्‍मीद है कि 2015-16 में यह बढ़कर 5 हजार करोड़ हो जाएगा। कंपनी का हरिद्वार में एक फूड पार्क भी है।

रामदेव ने कहा, ”हम 2016 में विभिन्‍न उपक्रमों में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। निवेश में कोई समस्‍या नहीं है।” फंडिंग के सवालों पर रामदेव ने बताया कि बैकों ने पहले ही वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 500 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। रामदेव के मुताबिक, वे अब गाय के दूध का पाउडर लॉन्‍च करने की योजना बना रहे हैं। चीज और चॉकलेट्स के बाजार पर भी उनकी नजर है। बता दें कि पतंजलि पौष्‍ट‍िक पशु चारा के उत्‍पादन और दूध उत्‍पादन के लिए स्‍वदेशी गायों की नस्‍ल सुधारने की दिशा में भी काम करेगी। रामदेव ने कहा कि कंपनी प्रीमियम नैचुरल कॉस्‍मेटिक सौंदर्य ब्रांड के तहत उतारेगी। इसके अलावा, बेबी केयर प्रोडक्ट्स शिशु ब्रांड के तहत उतारेगी। रामदेव के मुताबिक, कंपनी अगले साल मार्च से अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा को केंद्र में रखकर एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देगी।