योगगुरु बाबा रामदेव ने अब अपने आप को हायब्रिड बता दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उनके इस दावे पर वहां उपस्थित लोग और स्वयं रामदेव भी हंसने लगे। इस दौरान बाबा रामदेव लोकगीत भी गाते दिखे।

दरअसल टीवी 9 के एक प्रोग्राम में बाबा रामदेव पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने आप को लेकर कहा- “ये दुनिया में मामला बड़ा गड़बड़ है। मेरा शरीर का जन्म हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर पर हुआ है। मां राजस्थान से और पिता का शरीर हरियाणा से था तो हम तो हाईब्रिड हो गए”। इसके बाद रामदेव ठहाका लगाकर हंसने लगे।

रामदेव ने इस कार्यक्रम में कहा कि भारतवासी को अतीत पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी हजारों साल पुरानी संस्कृति है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2040 से 2045 तक भारत फिर से दुनिया भर में सबसे बड़ी आध्यात्मिक और आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने कहा- “इस दिशा में सबको थोड़ा-थोड़ा प्रयत्न करना पड़ेगा”।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि पूरी दुनिया भर के स्वार्थी नेता जो लोगों की लाश पर राजनीति करते हैं, उनके कारण लोगों के बीच नफरत पैदा हो रही है। इस दौरान योग गुरु ने कथित फर्जी धर्मगुरुओं पर भी निशाना साधा। रामदेव यहीं नहीं रुके, यूक्रेन और रूस युद्ध को अपने बयान में शामिल करते हुए कहा है कि भारत को कोई हिंसा के बल पर तोड़ नहीं सकता है। उन्होंने कहा- “भारत को मजहबी हिंसा पर कोई तोड़ना चाहेगा तो तोड़ ना सकेगा, वो ख्वाब रहेगा। बहुत से लोग इसी एजेंडे को लेकर चल रहे हैं”।

इस दौरान बाबा रामदेव ने कम्यूनिस्टों पर भी निशाना साधा। ईशनिंदा को लेकर उन्होंने कहा कि कोई हमारे भी राम, शिव को लेकर एक शब्द भी नहीं बोले। उन्होंने कहा- मतलब उनके पैगंबर के बारे में एक शब्द ना बोला जाए और हमारे महापुरुषों को जूते मारे जाएं? ये कैसे हो सकता है हिन्दुस्तान के अंदर? ऐसा करते हैं कुछ लोग”। आगे योगगुरु ने कहा कि भारत में रहने वालों के लिए पहले देश होना चाहिए ना कि धर्म।