Vice President Election 2025: देश को 15वां उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। BJP की अगुवाई वाले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को कैंडिडेट बनाया है। जबकि विपक्ष (I.N.D.I.A.) अलायंस ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। इसी बीच सुदर्शन रेड्डी को बड़ा झटका लगा है। नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दूर रहने का फैसला किया है। यह फैसला बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की अध्यक्षता में पार्टी के सात राज्यसभा सदस्यों की बैठक के बाद लिया गया है।
बीजडी सांसद सस्मित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बीजू जनता दल ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। बीजू जनता दल एनडीए और इंडिया, दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेगा। हमारा ध्यान ओडिशा और ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर केंद्रित है।”
ये भी पढ़ें: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार की लालू से यादव से मुलाकात पर भड़की बीजेपी
उपराष्ट्रपति चुनाव पर पहले क्या रहा है पार्टी का रुख?
उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजेडी का रुख अतीत में बदलता रहा है। पार्टी ने 2012 में वोटिंग से परहेज किया, 2017 में विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन किया और 2022 में एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन किया। पार्टी द्वारा वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का यह फैसला हाल ही में ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हाथों सत्ता गंवाने के बाद लिया गया है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि बीजेडी का मतदान से दूर रहने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि यह एनडीए उम्मीदवार के लिए अप्रत्यक्ष समर्थन है।
उपराष्ट्रपति चुनाव का समय क्या रहेगा?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा। निर्वाचक मंडल में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य शामिल होंगे। मतगणना उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगी। निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (इस समय पांच सीटें खाली हैं), राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट खाली है) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बोले बी सुदर्शन रेड्डी