उत्‍तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप पर असंवेदनशील बयान दिया है। उन्‍होंने इस जघन्‍य वारदात को ‘राजनैतिक साजिश’ करार दिया है। सोमवार को उन्‍होंने मां-बेटी के बर्बर गैंगरेप से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक हैं और बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। आजम खान ने कहा, ”हमें इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि कहीं यह पूरा विवाद किसी विपक्षी तत्‍व ने सरकार को बदनाम करने के लिए तो नहीं पैदा किया है। जो लोग सत्‍ता हासिल करना चाहते हैं, वे राजनैतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।” कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा, ”मुज़फ्फरनगर, शामली और कैराना हो सकता है, तो यह क्‍यों नहीं? सत्‍ता के लिए राजनेता लोगों की हत्‍या कराते हैं, दंगे भड़काते हैं, निर्दोष लोगों को मारते हैं, इसलिए सच का सामने आना बहुत जरूरी है।”

भाजपा ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”अगर आप पीड़‍ितों की मदद नहीं कर सकते, तो उनकी चोट का मजाक मत बनाइए। अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए।” नोएडा का एक परिवार एक अंतिम संस्‍कार से वापस लौट रहा था, जब शुक्रवार (29 जुलाई) देर रात हथ‍ियारों से लैस आदमियों ने कार रोकी। कार में मौजूद सबको बांध दिया गया, पुरुषों की बर्बर पिटाई की गई और 35 वर्षीय महिला और उसकी किशोर वय की बेटी के साथ करीब तीन घंटे तक गैंगरेप किया गया। सत्‍ताधारी समाजवादी पार्टी पहले से ही राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था की गिरती हालत पर विपक्षी दलों के हमले झेल रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को सीएम अखिलेश यादव का इस्‍तीफा मांगा था। राज्‍य में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में सपा के लिए नकरात्‍मक लोकप्रियता भारी पड़ सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=RAYdhQnBNcY

READ ALSO: …तो क्‍या मोदी सरकार की ”सुस्‍ती” का नतीजा है बुरहान वानी की मौत के बाद कश्‍मीर में भड़की हिंसा की आग?

सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई:

आजम खान का बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री को जमकर लताड़ मिली। यूजर्स ने आजम खान को ‘समाजवादी पार्टी का जोकर’ जैसे विशेषणों से नवाजा। देखिए आजम खान के बयान पर पब्लिक का रिएक्‍शन:

https://twitter.com/girish6981/status/760391182136569856

READ ALSO: वकील ने सुनवाई के दौरान लिया सोनिया गांधी का नाम तो बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- हमें हल्‍के में मत लो

https://twitter.com/arianindian/status/760388780624936960

READ ALSO: बुलंदशहर गैंगरेप: परिवार ने कहा, आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो कर लेंगे खुदकुशी

https://twitter.com/AskAnshul/status/760386594385854464