समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार के वरिष्ठ नेता और मंत्री आजम खान ने हाल ही में अपनी पार्टी में वापसी करने वाले अमर सिंह पर एक तंज कसा है। अमर सिंह की वापसी पर आजम ने कहा कि न तो एक्शन है और ही रिएक्शन है, यह तो बस सिलेक्शन है। आपको बता दें कि ऐसा तंज आजम ने पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कहा, जब उनसे पूछा गया कि सिंह के पार्टी में आने से आपका क्या रिएक्शन है।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि सिलेक्शन आपकी मर्जी से हुआ कि नहीं तो उन्होंने जवाब में कहा कि मैं कौन होता हूं, मैं न चाहूं तब भी सिलक्शन हो जाता है। लिहाजा सिलेक्शन ऐसी चीज है जो इलेक्शन से थोड़ा अलग है। यहां पर फिर उन्होंने सिंह का नाम लिए बिना कहा कि सिलेक्शन ऐसे ही लोगों का होता और इलेक्शन हमारे जैसे लोगों का होता है।
आजम ने मंगलवार को सिंह पर एक और कमेंट कसते हुए यह भी कह डाला कि उनकी वापसी से आने वाले इलेक्शन में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लिहाजा इससे साफ जाहिर होता है कि वे सिंह के आने से खुश नहीं हैं।
इसी दौरान आजम ने अपनी बात को पेश करने का शायराना अंदाज भी पेश किया। उन्होंने कहा, ‘उस जालिम बीवी से मियां ने कहा कि पानी गरम कर लेना बहुत जाड़ा है आज, तो बीवी ने कहा नहीं करूं तो, फिर ठंडे से ही नहा लेंगे।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सियासत में अमर सिंह और आजम खान के बीच शुरू से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखते हैं, ऐसे में भला उनकी वापसी पर वे सीधा-साधा आंसर पत्रकारों को कैसे दे सकते हैं।