यूपी के कैबिनेट मिनिट और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का एजेंट बताया है। आजम खान ने कहा, ‘अगर मेरे बेटे ने हिंदू लड़की से शादी की होती तो आरएसएस ने तूफान खड़ा कर दिया होता। लेकिन इमाम के बेटे की हिंदू लड़की से शादी पर संघ खामोश बैठा हुआ है। इसमें उनको लव जिहाद दिखाई नहीं दे रहा है।’ उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
आजम खान इससे पहले भी बुखारी पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बुखारी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों को बीजेपी के पक्ष में मोड़ना चाहते हैं। इन आरोपों के बाद बुखारी ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी ने आजम को नहीं निकाला तो 2017 का चुनाव वह हार जाएगी।
बुखारी ने बताया था आजम को घमंडी
सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को कहा था कि आजम खान से मुसलमान और हिन्दू दोनों परेशान हैं और प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने यदि उन्हें नहीं हटाया तो 2017 के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की नैया आजम खान ही ले डूबेंगे। बुखारी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने यदि आजम को हटाकर मेरी बात मान ली तो राज्य में सभी धर्मों के लोग खुश होंगे। बुखारी ने कहा था कि कोई भी मुसलमान आजम की तरह बयान नहीं दे सकता है। वह घमंडी हैं, इसलिए ऐसी बातें करते हैं।
Read Also:
मिलिए, मोदी की तारीफ और आमिर का विरोध करने वाली मुलायम की छोटी बहू अपर्णा से
गौशाला को 25 लाख रुपए दान देंगी आजम खान की पत्नी, कहा- मैं भी हूं गौसेवक
नेताजी संग अमर सिंह को देख बोले आजम, तूफान के साथ कूड़ा भी आ जाता है