राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में अचल मूर्ति के रूप में श्यामल रंग की बनी दो मूर्तियों में से एक मूर्ति को स्थापित किया जाएगा और स्थापना समारोह 18 जनवरी को दोपहर में होगा। उस दिन साफ हो जाएगा की कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में अचल मूर्ति के रूप में स्थापित होगी । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत् राय ने कहां है कि पांच साल के बाल स्वरूप भगवान की मूर्ति होगी जो 51 इंच ऊंची तथा डेढ़ टन वजन की होगी।

मालूम हो कि ट्रस्ट ने तीन मूर्तियों का निर्माण मूर्तिकारों से करवाया है। इसमें एक सफेद पत्थर पर निर्मित है और दो मूर्तियां श्याम रंग के पत्थर पर निर्मित की गई है। और उन्हें बनाने वाले दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण गोविल व गणेश भट्ट हैं। महासचिव चंपत राय ने अभी यह नहीं साफ किया है कि किस मूर्तिकार द्वारा श्याम रंग की बनी दोनों मूर्तियों में से एक मूर्ति को स्थापित किया जाना है, लेकिन यह भी बताया है कि स्थापित मूर्ति के अलावा अन्य दोनों मूर्तियों को मंदिर के अन्य भागों में स्थापित की जाएगी।

दूसरी तरफ राम जन्मभूमि मंदिर में इस समय बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशासन भी परेशान दिख रहा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह साफ किया है कि भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की एक एजंसी से सेवाएं ली जाएंगी तभी भीड़ नियंत्रित होगी।महाराष्ट्र से शिवसेना सरकार के उद्योग मंत्री उदय सावंत व सांसद श्रीकांत शिंदे ने अयोध्या पहुंचकर 11 करोड़ रुपए का चेक मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतरायको सौंप दिया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे।

नेपाल के जनकपुर से शनिवार को 40 वाहनों में 600 लोग प्रभु राम जी के लिए नेग लेकर अयोध्या के कार सेवक पुरम में पहुंचे। रामजी की ससुराल जनकपुर के लोगों ने बड़ी मात्रा में नेग के समान फल मिष्ठान मेवा आदि लेकर पहुंचे और महासचिव चंपत राय को सौंप दिया। अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा अनेक तैयारी की जा रही हैं।

14 जनवरी से 24 मार्च तक अयोध्या में जगह-जगह भजन कीर्तन रामायण, मानस पाठ, सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा और पूरी अयोध्या को राममय बनाने में 500 कलाकार अपनी भूमिका निभाएंगे। राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 1111 शंख बजाते हुए लोग दिखेगे और वह विश्व कीर्तिमान कायम होगा।

दिसंबर 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर

अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर, परिसर समेत दिसंबर 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा और पूरा परिसर जो लगभग 70 एकड़ है उसमें अनेक मंदिर, रामायण कालीन वृक्ष, हरियाली अनेक अन्य संस्थान व विभिन्न अन्य मंदिर का निर्माण 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

डाक्टर मिश्रा के अनुसार इस समय मंदिर का निर्माण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर रोक दिया गया है वर्तमान समय में गर्भ गृह सहितपूरा प्रथम तल प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है। दूसरे तल पर 85% काम पूरा किया जा चुका है जिसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शुरू करके पूरा कर लिया जाएगा। तीसरे तल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा करके गर्भ ग्रह के ऊपर भगवा पताका फहरा दिया जाएगा।

श्री राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज हो रही है बैठक के पहले निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पूरे परिसर का राम जन्म भूमि पथ से चलकर निरीक्षण किया और कई स्थानों पर छोटी-मोटी त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया। और बाद में कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है जिससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं । उन्होंने यह भी दावा किया कि 22 जनवरी के पहले गर्भ ग्रह और प्रथम तल का निर्माण सत् प्रतिशत पूरा करके सज धज के तैयार मिलेगा।

श्री राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज हो रही है बैठक के पहले निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पूरे परिसर का राम जन्म भूमि पथ से चलकर निरीक्षण किया। और कई स्थानों पर छोटी-मोटी त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया ।और बाद में कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है