एक के बाद एक सिगरेट सुलगाने वाले नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मंत्री होने के कारण हवाई यात्राओं के दौरान उनकी सुरक्षा जांच नहीं होती और इसका फायदा उठा कर वे धड़ल्ले से अपनी जेब में दियासलाई की डिबिया के साथ सफर करते हैं।
राजू ने यहां ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के समारोह को संंबोधित करने के दौरान इस बात को खुद स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल मंत्री बनने से पहले हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान उनकी दियासलाई की डिबिया और लाइटरों को धर लिया जाता था, लेकिन नागर विमानन मंत्री बनने के बाद लोगों ने मेरी जांच करना छोड़ दिया और मेरी माचिस की डिबिया भी मेरे साथ रहती है ।
मंत्री की यह टिप्पणी देश में विमानन सुरक्षा पर बढ़ती चिंताओं की पृष्ठभूमि में आई है। दियासलाई की डिबिया और लाइटर उन वस्तुओं में शामिल हैं जिन्हें साथ लेकर विमान में सफर करने की इजाजत हमारे देश में नहीं दी जाती। यह पूछे जाने पर कि क्या विमान के भीतर माचिस ले जाने की अनुमति होनी चाहिए, राजू ने कहा-मुझे नहीं पता। मैं अपनी जेब में माचिस रखता हूं। अभी भी, यहां भी, मैं इसे लिए हुए हूं। यह कोई छुपी बात नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वे विमान में यात्रा करते समय भी माचिस लेकर चलते हैं, राजू ने तुरंत कहा कि आप रिपोर्टर लोग इसका मुद्दा बनाएंगे। लेकिन उन्होंने तुरंत ही कहा कि मुझे अभी तक ऐसी कोई घटना पता नहीं चली है जहां दुनिया में कहीं माचिस कोई खतरा बनी हो। हालांकि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा अर्थपूर्ण होनी चाहिए न कि बाधा पहुंचाने वाली। राजू राजग सरकार की सहयोगी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।