गुजरात में एक ऑडियो क्लिप सामने आई है। इस ऑडियो क्लिप में कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों में से एक अशफाक शेख की पत्नी और पिता और उनके पिता की आवाज़ है। ऑडियो क्लिप में अशफाक की पत्नी और पिता उनसे वापस घर लौटने को कह रहे हैं। इस क्लिप में उनसे यह कहते हुए अनुरोध कर रहे हैं कि वे “एटीएस” से मिले हैं, और यह सब “प्रक्रियाएं” पूरी हो चुकी हैं।

18 अक्टूबर को लखनऊ में तिवारी की हत्या के बाद अशफाक शाहजहाँपुर में था। 1.55 मिनट की ये क्लिप उसी समय की है। अशफाक और अन्य आरोपी मोइनुद्दीन पठान उर्फ ​​फरीद 21 अक्टूबर की रात को शाहजहांपुर आए थे। उन्हें गुजरात और राजस्थान की सीमा पर शामलाजी में अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि वे जानते हैं कि इस तरह की क्लिप “वायरल” हो गई थी। अशफाक के पिता जाकिर हुसैन शेख, जिनकी आवाज क्लिप पर स्पष्ट रूप से है, ने कहा कि वह और उनकी बहू मेहजबीन ने अपने बेटे के साथ बात की थी जब वह फरार था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख तिवारी को कथित तौर पर अशफाक और फरीद ने मार डाला था। माना जा रहा है कि तिवारी ने कुछ साल पहले पैगंबर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी अशफाक और फरीद ने उसी का बदला लिया है।

क्लिप में, ज़ाकिर ने अशफाक से स्पष्ट रूप से कहा, “बेटा कुछ भी कर के यहां आ जा, तेरा अच्छा होगा। या तो हमको बोल, हम वहां आ कर लेके जाएंगे।” वहीं अशफाक ने जवाब में कहा “हम लोग अभी जा रहे हैं, शाहजहांपुर रूके हुए हैं, वहां से हम लोग लखनऊ कल चले जायेंगे।” इसपर ज़ाकिर ने कहा “न बेटा वहां मत जाओ, ये साइड यहां आ जाओ, वोग लोगों ने ना नोला है हमको, समझ कोई बात को। हम जा कर आए वहां पे।” अशफाक ने कहा “किसके वहां?” इसपर ज़ाकिर ने कहा “एटीएस जा के आए, सब वहां प्रोसीजर हो गयी है, ये बोला के यहां बुला लो।” पिता की यह बात सुन अशफाक बोला “कहां पे?” ज़ाकिर ने कहा ” एटीएस एसजी पे जा के आ गए, बेटा तू कुछ भी कर के यहां आ जा। हां बेटा और कुछ नहीं।”

ज़ाकिर के बाद अशफाक की पत्नी मेहजबीन ने फोन लिया और उन्होंने भी अशफाक को वापस आने को कहा। इसपर अशफाक ने कहा “ये दूसरे का फोन है बाद में बात करता हूं।” जखीर ने सनडे एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि हां हमारी अशफाक से बात हुई थी। हम उसके लिए चिंतित थे। उसने मेहजबीन के नंबर पर फोन किया था और हमारी बात हुई और हमने उसे वापस गुजरात आने को कहा।