मोदी सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने से बाद से एटीएम पर भीड़ है। लोग एटीएम जाते हैं लेकिन कैश पहले ही खत्म हो चुका होता है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है। दरअसल एक एटीएम में अबतक 1000,500 और 100 के नोट रखे जा सकते थे। ऐसे में अगर सारे नोट 1000 के डाले जाएंगे तो कुल मिलाकर 88 लाख रुपए एक बार में एटीएम में आ सकते हैं। एक आम एटीएम में कुल चार कैसेट होती हैं। हर कैसेट में नोट के 22 पैकेट रखे जा सकते हैं। हर पैकेट में 100-100 नोट होते हैं। लेकिन अब एटीएम में 500 के नोट डाले नहीं जा रहे। एटीएम से जो भी कैश निकल रहा है वह 100-100 के नोटों में निकल रहा है। ऐसे में एक बार में एटीएम में कुल 8.8 लाख रुपए कैश रखा जा सकता है। अंदाजा लगाइए कि हर शख्स एटीएम पहुंचकर 2000 रुपए निकालता है। ऐसे में एटीएम उसे 20 नोट निकालकर देगा। यानी एटीएम पूरे दिन में कुल 440 ट्रांसएक्शन ही कर पाएगा।

वीडियो: “2000 रुपए के नोट सिर्फ बैंक से मिलेंगे, ATM से नहीं”: SBI चैयरमेन

आपने भी गौर किया होगा कि हर एटीएम पर रोज 440 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इस वजह से कैश मिलने में दिक्कत हो रही है। वहीं एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। दरअसल 2000 के नोटों को साइज अलग है। ऐसे में मशीनों में भी उस हिसाब से बदलाव करने हैं। अभी 2 लाख से ज्यादा एटीएम में यह काम होना बाकी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लोगों की मदद की हरसंभव कोशिश कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि दो हफ्ते में एटीएम सर्विस को सुधारने का काम पूरा कर लिया जाएगा। 18 नवंबर 2016 से कैश की लिमिट को 4000 रुपए करने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल एक दिन की लिमिट 2000 रुपए है।