पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान जल्द ही भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी प्रचार में अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। आजतक चैनल के ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में जब पत्रकार प्रभु चावला ने उनसे भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में सवाल पूछा तो बात 2016 तक पहुंच गई जब टीएमसी को 211 सीटें हासिल हुई थीं और भाजपा को केवल तीन विधायकों के साथ संतोष करना पड़ा था। जब मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम की जनसभा में होने वाली भीड़ और उनकी लोकप्रियता की बात की तो चावला ने उन्हें 2016 की याद दिला दी।

कार्यक्रम में पत्रकार ने पूछा कि अगर आपको सीएम बनने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह राजनीति में कुछ लेने के लिए नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह विश पार्टी नहीं है। मेरे चाहने से कुछ नहीं होगा। जो ऊपर से डिसाइड होगा वही होगा।’ चावला ने पूछा, मैं ये नहीं कहता कि आप बनना चाहते हैं, मैं तो पूछ रहा हूं कि बन सकते हैं ना? चक्रवर्ती ने कहा, अगर उन्हें लगता है कि मुझमें क्षमता है तो मैं बन भी सकता हूं।

पत्रकार ने कहा, मतलब आप ना नहीं कहेंगे? इसपर मिथुन ने कहा, ना भी कह सकता हूं। इस बारे में सोचूंगा। क्योंकि मैं कहीं भी अटक के रहना नहीं चाहता। मिथुन ने यह भी कहा कि मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा तो लोग कहेंगे मैं मतलब से आया था। मैं कोई भी पॉलिटिकल करियर लेकर नहीं आया हूं।

प्रभु चावला ने पूछा, आप इसलिए कैंपेनर हैं क्योंकि उनके पास आपसे बड़ा कोई है ही नहीं? इसपर मिथुन ने जवाब दिया, ‘इसका मतलब जब लोकसभा में 18 सीट मिली थीं तो मैं था।’ टोकते हुए चावला ने कहा, वो तो नरेंद्र मोदी की देन थी। इसपर मिथुन बोले, ‘अभी भी मोदी जी की वजह से था। आपने क्राउड देखा है? पागल हो जाएंगे आप।’

इसके बाद प्रभु चावला ने चुटकी लेते हुए कहा, 2016 में भी इधर देखा था। तब ममता जी की 211 सीटें आई थीं। चक्रवर्ती ने कहा, उस वक्त भी क्राउड होता था। पत्रकार ने कहा, मोदी जी का कोई मुकाबला नहीं है। वो अगर यहां के सीएम कैंडिडेट होते तो शायद दूसरों की जमानत जब्त हो जाती।