आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 फेज में होंगे और नतीजे 4 जून 2024 को घोषित हो जाएंगे। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के साथ ही चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है जिनके विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि इन राज्यों में जब लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी, तो उसी के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग की जाएगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव होंगे। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही इन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

ओडिशा में चार चरणों में होगी वोटिंग

ओडिशा विधासनसभा चुनावों की बात करें तो यहां चुनाव चार चरणों में होंगे, जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

पहला चरण – 13 मई
दूसरा चरण – 20 मई
तीसरा चरण – 25 मई
चौथा चरण – 01 जून

सिक्किम के विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां एक चरण में ही 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसी के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

आंध्र प्रदेश की बात करें तो विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी चौथे चरण में होगी। 175 सीटों पर वोटिंग 13 मई को होगी और 4 जून को ही सभी के साथ आंध्र के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के साथ ही पिछली बार भी 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे, जिनके नतीजे एक साथ घोषित किए गए थे।