Vidhan Sabha Election 2023: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में कथित विफलता को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जब-जब यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तब तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर कहा कि वह गारंटी देते हैं कि भाजपा इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी तथा कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “30 टका कक्का, खुले आम सट्टा।”
Assembly Election 2023:पांच राज्यों के चुनाव को केंद्र की सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है
राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 29 लाख से अधिक है, जिनमें 22 लाख 71 हजार से अधिक नये मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष एवं 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नये मतदाता इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में थर्ड जेंडर के 624 मतदाता पंजीकृत हैं।
विपक्षी गठबंधन INDIA में पैदा हुए मतभेद के बीच कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे इस गठबंधन के घटक दलों को आपस में जोड़ने के लिए ‘फेविकोल’ का काम करेंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि इन राज्यों में चुनाव प्रचार थमने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत आरंभ होगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है और आने वाले दिनों में वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बातचीत कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास प्रधानमंत्री के लिए हवाई जहाज लेने और संसद भवन बनाने के लिए पैसा है लेकिन किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें गाली देना कभी नहीं भूलती और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस मुझे रोजाना गालियां देना कभी नहीं भूलती… उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के चुनाव का भी विरोध किया क्योंकि उसे केवल आदिवासियों के वोट बैंक में दिलचस्पी है, उनके कल्याण में नहीं।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में तथा नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला भी किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की । किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होगा। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त होगा।
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक करीब 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मिजोरम में कुल 8.57 लाख मतदाता चुनाव में वोट करने के पात्र हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
BJP ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची की घोषणा कर दी। चौथी सूची में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार इस प्रकार हैं : दुर्गम अशोक (चेन्नूर-एससी), वी सुभाष रेड्डी (येलारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र), तुला उमा (वेमुलावाड़ा), बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती (हुस्नाबाद), डूडी श्रीकांत रेड्डी (सिद्दीपेट), पेद्दिन्ती नवीन कुमार (विकाराबाद-एससी), बंटू रमेश कुमार (कोडंगल), बोया शिवा (गडवाल), सादिनेनी श्रीनिवास (मिरयालगुडा), चलमाला कृष्णा रेड्डी (मुनुगोडे), नाकराकांति मोगुलैया (नाकरेकल-एससी) और अजमीरा प्रह्लाद नाइक (मुलुग-एसटी)।
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी ‘गारंटी यात्रा’ की शुरुआत की। इस यात्रा के तहत पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित सात ‘गारंटियों’ को आम जनता तक लेकर जाएगी। गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन गारंटियों को लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यहां मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा रवाना की गई। यात्रा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत व मालवीय नगर से पार्टी की प्रत्याशी अर्चना शर्मा एक वाहन में खड़े होकर साथ चले। पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारी यात्रा के साथ पैदल चलते नजर आए। यात्रा शहर के कई हिस्सों से गुजरेगी। पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसी यात्राएं निकाले जाने की योजना है।
अमित शाह ने कहा कि हम ढ़ाई साल के अंदर राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे। वाकई अशोक गहलोत जादूगर हैं… उन्होंने जादू करके बिजली गुल कर दी। सबसे ज्यादा कटौती राजस्थान में होती है। विगत पांच साल में गहलोत सरकार ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है।
#WATCH | Kuchaman, Rajasthan: While addressing a public meeting in Nawa, Union Home Minister Amit Shah says, "…Ashok Gehlot is called a magician by his fans in Congress…By doing his magic, he disappeared the electricity of Rajasthan… Health facilities that were developed by… pic.twitter.com/Rlf8vpva9W
— ANI (@ANI) November 7, 2023
सीधी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन वाली योजना दिसंबर तक थी लेकिन हमने इस योजना को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाने का निश्चय कर लिया है।
#WATCH | In Sidhi, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "…Although the scheme of providing free ration to the poor will end in the month of December, but I have taken this decision that the BJP government will extend the scheme of providing free ration to the poor… pic.twitter.com/fEt9En8OFM
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मध्य प्रदेश के सीधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लगभग 10 साल तक पूरी निष्ठा से काम किया है। इन 10 सालों में घोटाले बंद हुए हैं, गरीब और मध्यम वर्ग पैसे बचाए हैं, सुविधाएं भी ज्यादा मिली हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार में लाखों करोड़ का भ्रष्टाचार रुका है।
#WATCH | In Sidhi, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "…Your sevak, Modi has worked with full dedication in the government that we have run for almost 10 years. In these 10 years, scams have stopped, the poor and middle class have saved money, and they have got… pic.twitter.com/j9JB6iUBf1
— ANI (@ANI) November 7, 2023
जेपी नड्डा ने एमपी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कुछ राज्यों को बीमारू कहा जाता था। इसमें बीमारू में म मध्य प्रदेश का था लेकिन अब एमपी अग्रणी राज्य में खड़ा है।
#WATCH | Barwaha, Madhya Pradesh: BJP National President JP Nadda says, "I am talking about 1994, 1996, and 1997. I was told then that there are some Bimaru states in the country… Then M in Bimaru states was Madhya Pradesh. Bihar, Rajasthan, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh… pic.twitter.com/y8v4MrI0Vx
— ANI (@ANI) November 7, 2023
राजस्थान के कुचामन में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने गहलोत सरकार पर जबरदस्त हमला बोला।
#WATCH | Kuchaman, Rajasthan: While addressing a public rally in Nawa, Union Home Minister Amit Shah says,"… Nowhere in the country there was an incident such as recovery of Rs 2 crore and gold from secretariat…What kind of government you are running?…" pic.twitter.com/uatsBYqLAe
— ANI (@ANI) November 7, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में जनसभा को संबोधित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Sidhi, Madhya Pradesh.#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/pymfQDgfXn
— ANI (@ANI) November 7, 2023
राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में एकबार फिर से जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “हमने 5 साल तक काम किया है। कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। हमारी गारंटी शानदार है। हमने नागरिकों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया है। कोई अन्य राज्य नहीं दे रहा है।”
#WATCH | Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "We have worked for 5 years. There is no anti-incumbency wave. Our guarantees are fabulous. We have given a health insurance cover of Rs 25 lakh to the citizens. No other state is giving this… The manifesto will be… pic.twitter.com/h9NSdIGj36
— ANI (@ANI) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि 17 नवंबर के बाद ईडी और आईटी ब्रेक लेंगी। उनके भी बाल बच्चे हैं, वो छुट्टी पर जाएंगे… इसके बाद वो लोकसभा चुनाव के समय आएंगे।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "They (ED, IT) will take a short break. After November 17, they will take a break. They also have a family. Before Lok Sabha (elections), they will again come back." pic.twitter.com/XLXDwlqXpl
— ANI (@ANI) November 7, 2023
बीजेपी पर हमला बोलते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिसे पैसे के साथ पकड़ा गया है, उसकी रमन सिंह के साथ फोटो है। परसों तक शुभम सोनी को कई नहीं जानता था। अचानक, वो महादेव ऐप का मालिक बन गया। वह ऐसा मालिक है जो अपने नौकर की शादी पर 250 करोड़ रुपये खर्च करता है। वो शायद ऐसा करने वाला पहला व्यक्ति हो…दो अधिकारी रमन सिंह के साथ रहते थे और वो ऐसी ही मिलती जुलती कहानियां बनाते हैं। यह एक मनगढ़ंत कहानी है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Who has been caught with money, he has a photo with Raman Singh… The day before yesterday, no one knew Shubham Soni. All of a sudden, he has become the owner of the Mahadev app… And he is such an owner who spends Rs 250… pic.twitter.com/KV8oiY8gx1
— ANI (@ANI) November 7, 2023
एमपी के निवाड़ी में रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहा कि हमने तय किया है कि यहां पर जीतने के बाद हम लगातार काम करेंगे। अगर हम एमपी में जीतते हैं तो हम किसानों का सम्मान बचाने का काम करेंगे। आप हमें इस लड़ाई में मदद कीजिए।
#WATCH | Niwari, Madhya Pradesh: While addressing a public meeting, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "…We have decided that after winning here, we will continuously work here… If we succeed in Madhya Pradesh, we will work to preserve the respect of farmers…… pic.twitter.com/TYd4Gx60HI
— ANI (@ANI) November 7, 2023
Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधिक करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस कभी अयोध्या में राम मंदिर बनाने में सफल होगी? कांग्रेस ने देश को केवल समस्याएं दी हैं। कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की समस्याएं देश को दी हैं। आने वाली पीढ़ियां इसे हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बच्चों को अकबर की महानता की गाथा सुनाती थी, वह महाराणा प्रताप को महान नहीं मानती थी।
#WATCH | Madhya Pradesh: At a public meeting in Shajapur, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "I want to ask you, would Congress ever be successful in building the Ram temple in Ayodhya?… Congress has only given problems to the country. They have given the problems of… pic.twitter.com/X0Q138fpJU
— ANI (@ANI) November 7, 2023
MP Election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इंदौर दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोलते हैं और इस कदर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों की नाकामियां घोटाले और घपले वे दूसरे राज्यों की सरकारों पर मढ़ देते हैं…बलात्कार राजस्थान में होते हैं और आप(प्रियंका गांधी) उन्हें मध्य-प्रदेश पर मढ़ देती हैं। आपको शर्म नहीं आती?’
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था…और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।” पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है…बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।
Election: राजस्थान में केवल अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए जाने और राहुल गांधी, प्रियांका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर ना लगाने वाले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “15% जनता भी नहीं जानती कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है। अगर कुछ भी अच्छा होता है तो मोदी जी की फोटो होती है, कुछ भी बुरा होता है तो नड्डा जी की फोटो सामने आती है। उन्हें देश की आर्थिक स्थिति के बारे में चिंता करनी चाहिए। वैश्विक भूख सूचकांक में 125 देशों में से हम 111वें नंबर पर हैं। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.50 पर है। वे कहते थे कि जब मोदी जी सत्ता में आएंगे तो यह 15 रुपए हो जाएंगा। उन्हें इनकी चिंता करनी चाहिए ना कि इसकी कि किसका फोटो कहां है।”
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, “आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं… सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है…सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं।”
Chhattisgarh Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोपाल में कहा कि कौन सी ऐसी मजबूरी थी कि छत्तीसगढ़ की सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती थी? केवल पैसे वसूलने के लिए कार्रवाई की। ये वसूली सरकार है, भू पे करो और महादेव ऐप चलाओ…508 करोड़ रुपए भू पे किए और महादेव ऐप चलती रही और यह कांग्रेस का भ्रष्टाचार का सिस्टम है।
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।”
Election: सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान हुआ।
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की। pic.twitter.com/7Tn09MYcG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी…भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?”
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ चुनाव में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है।
Elections: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, ‘ये (विरोधी लहर) कांग्रेस ने चलाने की कोशिश की थी। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। धारणा के आधार पर चुनाव लड़ने वाले लोग कभी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते।’
Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है।