असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार (11 अगस्त) को उग्रवादियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का विस्फोट किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस अधीक्षक मुग्धा ज्योति महंत ने बताया कि विस्फोट आज (गुरुवार, 11 अगस्त) सुबह साढ़े सात बजे डुमडुमा क्षेत्र के नजदीक बदलभेटा चाय बागान के नजदीक फिलोबारी बाईपास रोड के पास के एक नाले में किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह जांच के बाद ही उग्रवादियो की पहचान की पुष्टि कर पाने में सक्षम होंगे।