दिल्ली में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के Aspirin, Ibuprofen और Diclofenac दवाई नहीं मिलने वाली है। दिल्ली सरकार ने सभी केमिस्ट्स के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जोर देकर कहा गया है कि अगर बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के दवाई दी जाएगी तो दुकानदारों के खिलाफ भी एक्शन होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बाढ़ के बाद से डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े हैं। उस वजह से कई लोगों ने अपने मन से दवाई लेना शुरू कर दिया। उस लिस्ट में Aspirin सबसे ज्यादा खरीदी जा रही थी। लेकिन दिल्ली सरकार इस ट्रेंड को खतरनाक मान रही है। ऐसे में अब दुकानदारों को सख्त निर्देश दे दिया गया है। बिना डॉक्टर सुझाव के कोई भी दवाई नहीं दी जाएगी।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब सरकार ने इस तरह का आदेश जारी किया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर दवाई दुकानदारों के लिए फरमान जारी किया गया है। कोरोना काल में भी ऐसे फैसले लिए गए थे। लेकिन इस बार जमीन पर स्थिति अलग है। बाढ़ की वजह से अचानक से डेंगू और दूसरी कई बीमारियों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लोग भी डर के चलते सीधे दवाइयां खरीदने पर जोर दे रहे हैं।

बड़ी बात ये है कि पेनकिलर्स की ब्रिकी में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं क्योंकि ज्यादा मात्रा में ये पेनकिलर्स नुकसान पहुंचाती हैं, ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि केमिस्ट्स को भी रिकॉर्ड रखना चाहिए कि उनकी दुकान से कितनी पेनकिलर्स बिक रही हैं। इससे लोगों के खरीदने के नेचर पर भी रोशनी पड़ेगी और कहां पर क्या सुधार करने की जरूरत है, वो भी पता चल जाएगा।