अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा कारणों से पगड़ी हटाने के लिए कहने पर भाजपा के एक सांसद ने अमेरिकी वीजा लेने से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी पगड़ी ‘पारंपरिक सम्मान’ का प्रतीक है जिसे वह नहीं हटा सकते। तीन बार से सांसद और वर्तमान में भदोही (उत्तरप्रदेश) का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने पहले उनसे खेतीबाड़ी के मुद्दों पर सवाल पूछे और फिर उन्हें अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया। सिंह ने कहा कि बुधवार को वह वीजा लेने दूतावास गए और उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कर सकता। मैं एक किसान हूं और पगड़ी मेरे लिए सम्मान का मामला है। यह मेरे लिए देश के सम्मान का मामला भी है। सुरक्षा के लिए मैं पगड़ी कैसे उतार सकता हूं। मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता। उन्होंने (अमेरिकी दूतावास) मुझे अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया था। मैंने वीजा लेने से इंकार कर दिया। मैंने कहा कि मुझे वहां जाने में कोई रूचि नहीं है।’
सिंह ने कहा कि वह आज अमेरिका रवाना होने वाले थे। सिंह संसद में हमेशा पगड़ी में दिखते हैं और कृषि सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बोलते हैं। इस मुद्दे से दुखी सिंह ने कहा कि वह मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने पर विचार कर रहे हैं। एमईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय के समक्ष मुद्दे को आधिकारिक रूप से नहीं उठाया गया है और अगर उठाया गया तो मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष ले जाया जाएगा।
US Embassy invited me to the US for a function on farmers in US: Virendra Singh Mast (BJP) on turban controversy pic.twitter.com/o2iYTlvPkc
— ANI (@ANI) August 26, 2016
When I went there for visa documentation they wanted my pictures taken without my turban, I refused, & turned down the visa: VS Mast (BJP)
— ANI (@ANI) August 26, 2016
I didnt ask for the invitation, they had invited me. I will talk to MEA about this, and talk about this in Parl: Virendra Singh Mast (BJP)
— ANI (@ANI) August 26, 2016
During the visa application process the US Embassy Delhi doesnt ask individuals to remove turbans or other religious dress: US Embassy
— ANI (@ANI) August 26, 2016