पत्रकार और आम आदमी पार्टी के सदस्य रह चुके आशुतोष ने बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद वह खुद ही ट्रोल हो गए। दरअसल हुआ यूं कि पांच जनवरी को हुई हिंसा को लेकर एक टीवी चैनल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा के बीच बहस हो रही थी।

दरअसल, बहस के दौरान कन्हैया कुमार ने अमिताभ सिन्हा से पूछा कि क्या आप गोडसे विरोधी हैं?  जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि गोडसे विरोधी नहीं हैं। उनके इस जवाब पर कन्हैया ने कहा कि आप देशद्रोही हैं और जो गोडसे का समर्थन करता है वह देशद्रोही है।

इसी डिबेट को लेकर आशुतोष ने ट्वीट में लिखा, बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा खुलेआम कहते है कि वो गोडसे विरोधी नहीं है। अब बचा क्या है इस देश में ? उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने  उन्हें ट्रोल कर दिया।


एक ट्विटर यूजर ने लिखा,कागज़ हम दिखाएँगे, आपके भी बनवाएँगे।एक अन्य यूजर ने लिखा, जब कुछ बचा ही नही, तो कर क्या रहे हो यहाँ..? जो दो टाइम का भोजन करते हो हो वो इसी देश के किसानों का मेहनत है। सकारत्मक सोचो सब अच्छा दिखेगा।

गौरतलब है कि जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 9 लोगों की पहचान की है जो हिंसा में संलिप्त थे। पुलिस का कहना है कि चार वामदल संगठन जेएनयू में  विंटर समेस्टर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे जिसके बाद उन्होंने हिंसा की।हालांकि नकाबपोश हमलावरों को लेकर संस्पेंस अभी भी बरकरार है। पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।

[bc_video video_id=”6120656178001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]