Ali Khan Mahmudabad Ashoka University: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद (Ali Khan Mahmudabad) को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की टिप्पणी का संज्ञान लिया था और 12 मई को उन्हें नोटिस जारी किया था। महमूदाबाद को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी बुलाया गया था।
आयोग ने नोटिस में कहा था कि प्रोफेसर की टिप्पणी की वजह से भारतीय सेना में महिलाओं का अपमान हुआ और इस वजह से सांप्रदायिक विद्वेष को भी बढ़ावा मिला। अशोका यूनिवर्सिटी ने महमूदाबाद की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि यह पूरी तरह प्रोफेसर का निजी बयान था। अशोका यूनिवर्सिटी हरियाणा के सोनीपत में है।
राई (सोनीपत) के Assistant Commissioner of Police (ACP) अजीत सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महमूदाबाद को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि एक बीजेपी नेता की शिकायत के आधार पर महमूदाबाद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
‘हमले की जानकारी देना देशद्रोह माना जाएगा या नहीं?’ नेहा सिंह राठौर ने दागा सवाल
क्या कहा था महमूदाबाद ने?
महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर महिला अफसरों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के द्वारा मीडिया ब्रीफिंग को अहम बताया था लेकिन अपनी पोस्ट में कहा था कि अगर यह जमीन पर हकीकत में नहीं बदला तो यह “पाखंड” होगा। आयोग ने अपने नोटिस में उनकी इस टिप्पणी को सैन्य कार्रवाइयों को बदनाम करने की कोशिश बताया था।
14 मई को महमूदाबाद ने कहा था कि उनकी टिप्पणी को पूरी तरह से गलत समझा गया। महमूदाबाद ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में शामिल महिला अफसरों को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की थी, वह कहीं से भी महिलाओं के खिलाफ नहीं थी। प्रोफेसर ने कहा कि महिला आयोग के नोटिस में यह नहीं बताया गया है कि उनकी पोस्ट महिलाओं के अधिकारों या कानून के खिलाफ कैसे हैं।
मोदी सरकार का एक और एक्शन, पाकिस्तान से आने वाले माल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
महमूदाबाद ने कहा था कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्रवाई सेंसरशिप और उत्पीड़न का एक नया तरीका है। महमूदाबाद ने कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। दूसरी ओर, महमूदाबाद के समर्थन में शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग सामने आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर मांग की है कि हरियाणा राज्य महिला आयोग अपना समन वापस ले और माफी मांगे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार, कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?
