हार्डकोर मुस्लिम नेता की छवि रखने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी छवि को लेकर कितने सतर्क रहते हैं, इसका अंदाजा आप संसद में हुए एक वाकये से लगा सकते हैं। मामला संसद के गेट नंबर एक के पास का है। दरअसल संसद के गेट नंबर 1 के पास भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम विलास वेदांती मौजूद थे, जो एग्जिट पॉइन्ट के पास अपनी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे थे। ठीक उसी समय असदुद्दीन ओवैसी भी वहां पहुंच गए। राम विलास वेदांती साधुओं की परंपरागत भगवा वेशभूषा में थे और तिलक लगाए हुए थे। दोनों को एक साथ देखकर एक फोटो जर्नलिस्ट ने उनकी तस्वीर लेनी चाही लेकिन ऐसा वो नहीं कर पाया। जैसे ही तस्वीर लेने के लिए फोटोग्राफर आगे बढ़ा, असदुद्दीन ओवैसी समझ गए और फिर वहां से धीमे से खिसक लिए।

वहीं खबरों के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी बाद में कुछ फोटोग्राफर्स से खुद ही यह कहते हुए नजर आए कि उन्होंने जान-बूझकर ऐसा किया, क्योंकि वह उनके(राम विलास वेदन्ती) के साथ एक ही फ्रेम में नजर नहीं आना चाहते थे। वहीं संसद की पार्किंग में ही ओवैसी को थप्पड़ मारने का दावा भी एक शिवसेना कार्यकर्ता ने किया है। टीवी न्यूज चैनल जी 24 टास की खबर के मुताबिक शिव सेना कार्यकर्ता गोरख गोपाल खरजुल का दावा है कि उसने एक ओवैसी से तीखी बहस होने के हाद उन्हें थप्पड़ मार दिया था। गोरख गोपाल नासिक सीट से सांसद हेमंत गोड़से के साथी हैं।

गोरख गोपाल के मुताबिक वे दिल्ली में संसद देखने आए थे। इस दौरान जब उनकी ओवैसी उन्हें संसद की पार्किंग में खड़े दिखाई दिए तो वह उनके पास गए और पूछा कि आप ऐसे विवादित और भड़काऊ बयान क्यों देते हैं? इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और गोरख गोपाल ने उन्हें(ओवैसी) को थप्पड़ मार दिया।

देखें वीडियो