दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी ईडी हिरासत में चल रहे हैं। कथित शराब घोटाले मामले में उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली है। इस बीच उनकी तबीयत को लेकर लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर केजरीवाल की शुगर काफी ज्यादा बढ़ गई है। अब राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की तरफ से पेश हुए वकील ने कई बड़े दावे कर दिए हैं।
ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने कहा है कि केजरीवाल की शुगर कोई जेल खाने की वजह से नहीं बढ़ी है, बल्कि उन्हें उनके घर से रोज आलू-पूरी, आम और मिठाई दी जा रही हैं। अब केजरीवाल के वकील ने इन दलीलों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि सिर्फ मीडिया को बयान देने के लिए ये सब कहा जा रहा है। अभी के लिए अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक अहम दस्तावेज भी जनसत्ता के पास मौजूद है। उस दस्तावेज में बताया गया है कि केजरीवाल को जेल में क्या-क्या दिया जा रहा है।

हैरानी की बात ये है कि उस दस्तावेज के मुताबिक नवरात्रि के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल को जेल में नाश्ते में अंडे भी मिले हैं। अब उन्होंने उन अंडों का सेवन किया या नहीं, साफ नहीं, लेकिन नवरात्रि के समय में उन्हें जेल में अंडे परोसे जरूर गए हैं। बाकी दिनों की बात करें तो केजरीवाल को राजमा, रोटी, अरबी सब्जी, सलाद, मूंग दाल, पोहा जैसी कई चीजें भी लगातार मिलती रही हैं। इसके साथ-साथ घर से बना खाना भी केजरीवाल को उपलब्ध करवाया गया है।
अब बढ़ी हुई शुगर लेवल का हवाला देते हुए केजरीवाल के वकील ने कहा है कि डॉक्टर के निर्देश पर ही सीएम को खाना दिया जा रहा है। ये कहना कि घर के खाने की वजह से शुगर बढ़ी, ये गलत है। अभी के लिए कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने की पूरी रिपोर्ट मांगी है, सीएम को भी कहा गया है कि वे अदालत को डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन दिखाएं। अब कल यानी कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे फिर इस मामले में सुनवाई होने वाली है।