आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वह रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

पार्टी नेता गोपाल राय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पार्टी की तरफ से दिग्गजों को न्योता नहीं दिया गया हो लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन केजरीवाल के ‘लुक’ में नजर आने वाले अव्यान तोमर को आमंत्रित किया गया है। आप के पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि मंगलवार को मतगणना वाले दिन आप समर्थक अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री के घर पहुंचे थे। इस दौरान अव्यान तोमर केजरीवाल के लुक में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

बच्चे को चश्मा, पार्टी की टोपी और केजरीवाल स्टाइल में स्वैटर और मफलर पहनाया गया था। यही नहीं बच्चे को केजरीवाल स्टाइल में मूंछे भी पहनाई गई थी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे को ‘नन्हा केजरीवाल’ और ‘जूनियर मफरलमैन’ कहकर पुकारा। तोमर की उम्र एक साल से ज्यादा है और वह मयूर विहार इलाके का निवासी है। उनके पिता राहुल तोमर आप समर्थक हैं।

