दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (15 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के आपात सत्र के दौरान कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट के पास से बराबद 2012 के मैसेज से पता चला कि उसने गुजरात सीएम को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा, ‘आदित्य बिरला ग्रुप पर अक्टूबर 2013 में छापा पड़ा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कागजात ले लिए थे। ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट शुभेंन्दु अमिताभ के लेपटॉप, ब्लैकबेरी को भी लिया गया था। उसमें एक एंट्री में लिखा था गुजरात सीएम 25 करोड़। गुजरात के सीएम के आगे 25 करोड़ और ब्रेकिट में 12 दिए और बाकी ? लिखा था। गुजरात सीएम कौन थे उस वक्त….नरेंद्र मोदी जी 2012 में। ‘
बीजेपी ने केजरीवाल के इस आरोप को मानसिक दिवालियापन “और” घबराहट ” भरा बताया दिया। जिन कागजात का केजरीवाल ने जिक्र किया वह इनकम टैक्स द्वारा सील किए गए थे। उन कागजात के 223वें पन्ने पर गुजरात सीएम वाली बात का जिक्र है। इनकम टैक्स को छापे के दौरान अमिताभ के नई दिल्ली वाले दफ्तर से 25.13 करोड़ रुपए मिले थे। गुजरात सीएम वाली एंट्री 16 नवंबर 2012 को की गई थी। अमिताभ से उन मैसेज को लेकर 14 बार पूछताछ की जा चुकी है। कुछ रिपोर्ट से पता लगा कि 30 नवंबर 2013 यानी रेड के 6 महीने बाद अमिताभ से पूछताछ हुई थी। पूछताछ में उसने हर बार यही कहा कि गुजरात सीएम का मतलब वहां Gujarat Alkali Chemicals है।
अमिताभ ने कहा था कि वह शॉर्ट फॉर्म उसने अपनी पर्सनल डायरी में लिखी थी। जब आईटी ने अमिताभ से पूछा कि क्या उसने और कहीं भी Gujarat Alkali Chemical के लिए गुजरात सीएम का इस्तेमाल किया है या फिर कंपनी में कोई भी Gujarat Alkali Chemical के लिए गुजरात सीएम लिखता है? तो अमिताभ ने कहा कि वह उसकी पर्सनल डायरी में कई तरह की शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करता है, कंपनी में भी कोई ऐसा करता है या नहीं उसकी उसको जानकारी नहीं है।
केजरीवाल ने विधान सभा में यह भी कहा था कि पहली बार कुर्सी पर बैठे किसी प्रधानमंत्री का नाम काले धन के किसी घोटाले में आया है। केजरीवाल ने कहा था कि ‘पनामा घोटाले में मोदी जी के कितने दोस्तों के नाम थे, मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 648 लोगों के स्विस बैंक अकाउंट नंबर तक लिखे हुए थे, मगर कार्रवाई इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस लिस्ट के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के दोस्त हैं।’ दस्तावेज सामने रखते हुए सीएम ने कहा, ‘आज मैं सबूत लेकर आया हूं। आयकर विभाग ने 15 अक्टूबर 2013 को आदित्य बिरला ग्रुप पर छापेमारी हुई। वापस आने के बाद इनकम टैक्स की अप्रेजल रिपोर्ट में बिरला ग्रुप के अकाउंटेंट ने कहा कि मैं हवाला का पैसा लेकर आता हूं। मेरे बॉस का नाम शुभेन्दु अमिताभ हैं। वे बिरला ग्रुप के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट थे।’
वीडियो: नोटबंदी पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, केजरीवाल का आरोप- पीएम माेदी ने आदित्य बिरला ग्रुप से ली 25 करोड़ की घूस