निजी वाहनों के लिए सम और विषम नंबरों की योजना को लेकर बड़े पैमाने पर जताई जा रही आशंकाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि इस योजना को सीमित वक्‍त के लिए आजमाया जाएगा और यदि लोगों को इससे समस्याएं होती हैं तो इसे रोक दिया जाएगा। विशेषज्ञों और विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा इस योजना की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए पर केजरीवाल ने कहा कि यह सैद्धांतिक तौर पर लिया गया फैसला है, जिस पर ‘‘पूर्ण रूप से विचार’’ किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को परेशानी नहीं होने देगी।
केजरीवाल ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में कहा, ‘‘सैद्धांतिक रूप से एक फैसला लिया गया है। बहुत सी चीजों पर अभी फैसला लेना बाकी है। हम कुछ समय के लिए इस पर प्रयोग करेंगे। हो सकता है कि 15 दिनों के लिए। यदि बहुत समस्या पैदा होती है तो इसे रोक दिया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजना थी कि पब्‍लि‍क ट्रांसपोर्ट को मजबूत कर इसे पेश किया जाता लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद पैदा हुई ‘दहशत’ के चलते यह बड़ा कदम उठाना पड़ा। अदालत ने कहा था कि शहर एक ‘गैस चैम्बर’ बन गया है। बता दें कि शहर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कदम उठाते हुए दिल्‍ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सम और विषम रजिस्‍ट्रेशन नंबरों वाले निजी वाहनों को एक जनवरी से वैकल्पिक दिवस पर ही सड़कों पर चलाने की अनुमति दी जाएगी।

Read Also

दिल्‍ली में प्रदूषण : महीने में 15 दिन गाड़ी चलाना बैन, वैक्‍यूम क्‍लीनर से रोड होंगे साफ, पावर प्‍लांट बंद कराएंगे केजरीवाल