देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन के दिग्गज मंथन कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ तो एकजुट हैं लेकिन बड़ा सवाल है कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा?

गुरुवार रात मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग का मुद्दा उठाया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो शायद कांग्रेस और अन्य बड़े क्षेत्रीय दलों को रास न आए। केजरीवाल ने चलते-चलते मीडिया से कहा कि सीट शेयरिंग तो पूरे देश में ही होगी और हर जगह होगी। हमने कहा सब जगह ऐसा काम होना चाहिए।

क्या है इंडिया गठबंधन की मीटिंग का एजेंडा?

शिवसेना यूबीटी के नेता सचिन अहीर ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सिर्फ एक ही एजेंडा है। देश को एकजुट करना। जिस तरह के खतरे का देश सामना कर रहा है, महंगाई और लोगों को परेशान करने वाले कई मुद्दे हैं। यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर बने इस मोर्चे की भविष्य की रणनीति क्या होनी चाहिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम कैसे एक साथ आए हैं और क्या किया जाना चाहिए- इन सब पर कल चर्चा होगी।

कौन होगा इंडिया गठबंधन का संयोजक?

एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि सुनने में आया है कि इस बारे में चर्चा जारी है। कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में घोषणा की जा सकती है। लोगो जारी किया जाना था लेकिन उसपर भी चर्चा जारी है। कल सुबह ब्रेकफास्ट के बाद फिर से मीटिंग है, उसमें और चर्चा होगी। एक बात जो सामने आ रही है कि जिस प्रकार का माहौल पूरे इंडिया में आज है- हमारी महिलाएं सुरक्षित नहीं है, किसानों की समस्या है, मणिपुर की घटना हुई, दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ जो घटना हुई, बहुत डराने वाला माहौल है।