दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी( AAP) के नेता अवरिंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के आप में शामिल होने या फिर ना होने की अफवाह पर लगाम लगाने के लिए पहली बार सामने आए हैं। केजरीवाल ने शुक्रवार (19 अगस्त) को ट्वीट करके अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू के आप में आने की काफी अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसे में मुझे अपना पक्षा रखना चाहिए। हम सिद्धू की काफी इज्जत करते हैं। वह काफी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वे पिछले हफ्ते मुझसे मिले थे। उन्होंने पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई शर्त नहीं रखी है। उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। वह अच्छे इंसान हैं। वह पार्टी ज्वाइन करें या ना करें हम उनकी इज्जत करते रहेंगे।’
इससे पहले सिद्धू के राज्य सभा से इस्तीफा देने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हैं। माना जा रहा था कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के भी पार्टी में आने की बात कही जा रही थी। वहीं, इंडियन एक्सप्रेस को भी कुछ सूत्रों ने बताया था कि सिद्धू अपने साथ पत्नी के लिए भी पार्टी से टिकट चाहते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी का रूल है कि वह परिवार के किसी एक सदस्य को ही टिकट देती है। ऐसे में दोनों के बीच टकराव की बातें सामने आ रही थीं। यह भी खबर थी कि सिद्धू मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनना चाहते हैं लेकिन पार्टी उनकी पत्नी को टिकट देकर उन्हें केवल प्रचार के लिए इस्तेमाल करना चाहती है।
Wud Navjot Sidhu ji join AAP- lot of rumours? Its my duty to put forward our side. We have greatest greatest regard for this ckt legend(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2016
He met me last week. Didn't put any pre-condition. He needs time to think. Lets respect that(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2016
He is a v gud human being n a ckt legend. My respect for him wud continue whether he joins or not(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2016