दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और शहर की अनधिकृत कॉलोनियों तथा पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
उनके साथ पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी थे ।
सिसोदिया ने मुलाकात के बाद संवाददाताओें से कहा, ‘‘हमने मंत्री के साथ चार बड़े मुद्दों पर चर्चा की । पहला, गरीबों के मुद्दे जैसे उनके लिए मुआवजे पर चर्चा की, हमें उसके लिए केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता होगी । दूसरे, अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर चर्चा की जिस पर केंद्र ने हाल में एक प्रस्ताव पारित किया था। अत: इसे आगे ले जाने के लिए एमसीडी, डीडीए और केंद्र से मदद की जरूरत होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे अधिक स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और पार्किंग के लिए कहा। इसके लिए काफी जमीन की जरूरत होगी। इसलिए हमने डीडीए के पास मौजूद जमीन के लिए आग्रह किया है।
‘‘और अंत में पूर्ण राज्य के दर्जे पर बात की । हमें पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि किसी राजनीतिक भेदभाव के बिना हमेें उनका सहयोग मिलेगा।’’
केजरीवाल आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने वाले हैं।