रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तामाम नेताओं के भाषणों के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं था इसलिए वे निजी हमलों पर उतर आए हैं। आप नेता ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में जनता से जितने वादे कि ए थे उनमें से एक पर भी अब तक अमल नहीं हुआ। इसलिए हताशा में वे कुछ भी बोल रहे हैं। भाजपा कोई ठोस एजंडा लेकर नहीं आई।

केजरीवाल का नाम लिए बिना अराजकतावादी कह कर उनका उपहास करने वाले मोदी के बयान को निजी हमला बताते हुए आप नेता केजरीवाल ने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा कि निजी हमलों को तवज्जो देने से बेहतर है कि मुद्दों पर बात की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही हताश हो गई है और वह व्यक्तिगत हमले करने पर उतर आई है क्योंकि उसके पास कोई सकारात्मक कार्य योजना नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भगवा पार्टी बिना कप्तान वाले जहाज की तरह है जिसके पास इस चुनाव में कोई सकारात्मक एजंडा नहीं रह गया है। आप नेता ने कहा कि वह भाजपा की ओर से उनके खिलाफ कही गई निजी बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें रामलीला मैदान में झूठा कहा गया, धरने पर बैठने वाला कहा गया पर वे खुद किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करते।

अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रैली में सभी भाजपा नेताओं ने उन पर हमला किया लेकिन किसी ने भी उनके 49 दिन की सरकार के काम की निंदा नहीं की। भाजपा ने खुद ही उनके अच्छे काम को प्रमाणपत्र दे दिया है।

लेकिन भाजपा के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने का मौका नहीं है न ही एजंडा। मात्र छह महीने में ही भाजपा जनता से कि ए वादे को भूल गई। सत्ता में आ कर भाजपा भूल गई कि उसने बिजली बिल में कमी लाने का वायदा किया था। भूल गई कि झुग्गियां न तोड़ने का वायदा किया था पर इनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया।
केजरीवाल ने कहा,‘ वे कहते हैं कि हमें शासन नहीं आता। हम कहते हैं कि हमें धरना देना भी आता है और सरकार चलाना भी। अगर ऐसा नहीं तो किसने बिजली दरें घटाईं और लोगों को मुफ्त पानी दिया। बिजली कंपनियों की लेखा जांच कराने का किसने आदेश दिया। क्या टू जी व कोयला घोटाले में शामिल लोग शासन जानते हैं।

आप नेता ने कहा कि उस रामलीला मैदान में उनका इस तरह से उपहास किया जाना उचित नहीं है जहां अण्णा आंदोलन के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ देश का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ था। उन्होंने 24 घंटे मुफ्त बिजली दिलवाने के प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई है और वह फिर से नए वादे कर रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि बिजली दरों व भ्रष्टाचार को कम करने के लिए केवल आम आदमी पार्टी के पास फार्मूला है।

हताश हुए भाजपाई

* लोगों से किए वादे छह महीने में ही भूल गई भारतीय जनता पार्टी
* दिल्ली में भगवा पार्टी बिना कप्तान वाले जहाज की तरह, जिसके पास कोई सकारात्मक एजंडा नहीं
* हमें धरना देना भी आता है और सरकार चलाना भी